डीग (भरतपुर). कस्बे में बुधवार को उपखंड स्तरीय अधिकारियों की बैठक आयोजित हुई. यह बैठक उपखंड अधिकारी हेमंत कुमार की अध्यक्षता हुई. बैठक में दिवाली के त्योहार और कोरोना जागरूकता को लेकर कस्बे की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई.
त्योहारी सीजन की बैठक में तहसीलदार अशोक कुमार शाह, नगरपालिका ईओ मनीष शर्मा और एसएचओ हवा सिंह सहित टाउन चौकी प्रभारी अजय यादव भी मौजूद रहे. इस अवसर पर व्यापारी वर्ग ने दिवाली के मौके पर आतिशबाजी की बिक्री करने की बात रखी.
इस दौरान उपखंड अधिकारी हेमंत कुमार ने कहा कि सरकार के दिशा-निर्देशानुसार दिवाली पर होने वाली आतिशबाजी की बिक्री पर पूर्ण रूप से रोक, कोरोना के प्रभाव से बचने के उपाय, दुकानों पर अधिक भीड़भाड़ नहीं करने देने के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई.