कामां (भरतपुर).विद्यालय में बहुत से शिक्षक ऐसे होते हैं, जिनका विद्यार्थियों से एक अलग ही लगाव होता है. ऐसा ही नजारा जिले के कामां क्षेत्र के मूसेपुर में देखने को मिला. यहां एक शिक्षक महेशनाथ को तीन दिन के लिए दूसरे विद्यालय में लगा दिया गया. जिससे विद्यालय के विद्यार्थी नाराज हो गए और गुरुवार को विद्यालय के मुख्य द्वार पर तालाबंदी कर नारेबाजी व प्रदर्शन करने लगे. प्रदर्शन का ये कारवां करीब दो घंटे तक चला. वहीं, इसकी सूचना के बाद ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी मनोज चौहान विद्यार्थियों से मिलने मौके पर पहुंचे, जहां उन्होंने आदेश को निरस्त करने का आश्वासन दिया. इसके बाद ताला खोला गया और शिक्षक विद्यालय में प्रवेश कर सके.
इस दौरान ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी मनोज चौहान ने बताया कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मूसेपुर में 26 पद स्वीकृत हैं. जिनमें 11 शिक्षक कार्यरत हैं. विद्यालय में 549 विद्यार्थियों का नामांकन है. गत दिनों शिक्षण व्यवस्था को लेकर मूसेपुर विद्यालय से महेशनाथ अध्यापक को तीन दिन के कार्य व्यवस्था के लिए बिलग विद्यालय में लगाया गया था. ताकि दोनों विद्यालयों की शिक्षण व्यवस्था सुचारू हो सके. लेकिन इसी बात को लेकर अध्यापक नाराज हो गए और उन्होंने विद्यार्थी सहित ग्रामीणों को गुमराह कर विद्यालय के गेट पर तालाबंदी करवा दी.
इसे भी पढ़ें- अलवर: छात्रों ने मत्स्य विवि गेट पर किया प्रदर्शन, कुलपति को सौंपा ज्ञापन