डीग (भरतपुर). जिले के आदित्येन्द्र जी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डीग में छात्र संघ चुनाव के लिए गुरुवार को नामांकन किया गया. जहां नामांकन प्रकिया सुबह 10 बजे से शुरू हुई जिसमें एबीवीपी और एनएसयूआई ने अपने प्रत्याशियों के नामांकन कराए.
निर्वाचन अधिकारी डॉ. योगेश वशिष्ठ ने बताया कि महाविद्यालय में अध्यक्ष पद के लिये 5, उपाध्यक्ष पद के लिए 2 और महासचिव, संयुक्त सचिव और कक्षा प्रतिनिधि पद के लिए 1-1 उम्मीदवारों के आवेदन प्राप्त हुए हैं. चुनाव अधिकारी ने बताया कि महाविद्यालय में छात्र संघ चुनावों की तैयारी पूरी कर ली गई है.