भरतपुर.महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय में स्नातक तृतीय वर्ष (सभी वर्ग) के परीक्षा परिणाम जारी हुए 2 महीने के बाद भी अभी तक विद्यार्थियों को ओरिजिनल मार्कशीट नहीं मिल पाई है. इसकी वजह से विद्यार्थियों को बार-बार विश्वविद्यालय के चक्कर काटने पड़ रहे हैं. बीएड पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को कॉलेज में स्नातक तृतीय वर्ष की ओरिजिनल मार्कशीट जमा करानी है, लेकिन मार्कशीट उपलब्ध नहीं होने की वजह से कॉलेज विद्यार्थियों के डाक्यूमेंट्स पर ऑब्जेक्शन लगा रहे हैं. ऐसे में भरतपुर और धौलपुर के करीब 35 हजार विद्यार्थियों को परेशानी उठानी पड़ रही है.
महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय के स्नातक तृतीय वर्ष के विद्यार्थी मोनू कटारा ने बताया कि उसका परीक्षा (Brij University students facing problem) परिणाम करीब 2 माह पहले जारी हो चुका है, लेकिन अभी तक मार्कशीट नहीं मिली है. उसने बताया कि जब वो पीटीईटी परीक्षा पास कर बीएड कॉलेज में प्रवेश प्रक्रिया के तहत डॉक्यूमेंट्स जमा कराने पहुंचा तो स्नातक की ओरिजिनल मार्कशीट की कॉपी जमा कराने को कहा गया. नहीं होने की स्थिति में कॉलेज प्रशासन ने ऑब्जेक्शन लगा दिया. अब मार्कशीट की फोटो कॉपी पर मोहर लगवाने के लिए विश्वविद्यालय के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं. ऐसे ही हजारों विद्यार्थी हैं, जिन्हें परेशान होना पड़ रहा है.