राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Brij University : परिणाम जारी होने के दो माह बाद भी नहीं मिली ओरिजिनल मार्कशीट, 35 हजार विद्यार्थी परेशान

भरतपुर के महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय में स्नातक के फाइनल ईयर की परिक्षाओं के (delay in Issuance of Marksheet in Brij University) परिणाम जारी होने के 2 माह बाद भी विद्यार्थियों की ओरिजिनल मार्कशीट जारी नहीं की गई है. ऐसे में भरतपुर और धौलपुर के करीब 35 हजार विद्यार्थियों को परेशानी उठानी पड़ रही है.

महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय
महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय

By

Published : Oct 29, 2022, 4:09 PM IST

भरतपुर.महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय में स्नातक तृतीय वर्ष (सभी वर्ग) के परीक्षा परिणाम जारी हुए 2 महीने के बाद भी अभी तक विद्यार्थियों को ओरिजिनल मार्कशीट नहीं मिल पाई है. इसकी वजह से विद्यार्थियों को बार-बार विश्वविद्यालय के चक्कर काटने पड़ रहे हैं. बीएड पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को कॉलेज में स्नातक तृतीय वर्ष की ओरिजिनल मार्कशीट जमा करानी है, लेकिन मार्कशीट उपलब्ध नहीं होने की वजह से कॉलेज विद्यार्थियों के डाक्यूमेंट्स पर ऑब्जेक्शन लगा रहे हैं. ऐसे में भरतपुर और धौलपुर के करीब 35 हजार विद्यार्थियों को परेशानी उठानी पड़ रही है.

महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय के स्नातक तृतीय वर्ष के विद्यार्थी मोनू कटारा ने बताया कि उसका परीक्षा (Brij University students facing problem) परिणाम करीब 2 माह पहले जारी हो चुका है, लेकिन अभी तक मार्कशीट नहीं मिली है. उसने बताया कि जब वो पीटीईटी परीक्षा पास कर बीएड कॉलेज में प्रवेश प्रक्रिया के तहत डॉक्यूमेंट्स जमा कराने पहुंचा तो स्नातक की ओरिजिनल मार्कशीट की कॉपी जमा कराने को कहा गया. नहीं होने की स्थिति में कॉलेज प्रशासन ने ऑब्जेक्शन लगा दिया. अब मार्कशीट की फोटो कॉपी पर मोहर लगवाने के लिए विश्वविद्यालय के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं. ऐसे ही हजारों विद्यार्थी हैं, जिन्हें परेशान होना पड़ रहा है.

पढ़ें. Brij University: स्नातक के 3500 विद्यार्थियों का परिणाम रोका, किसी ने ओएमआर शीट तो किसी ने रोल नंबर सही नहीं लिखा

मार्कशीट की कॉपी पर मोहर लगवाने के लिए विश्वविद्यालय आए कई विद्यार्थियों ने बताया कि (delay in Issuance of Marksheet in Brij University) विश्वविद्यालय तक कोई पब्लिक ट्रांसपोर्ट की सुविधा भी उपलब्ध नहीं है. इसकी वजह से विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय तक पहुंचने में काफी परेशानी उठानी पड़ती है. वहीं कई विद्यार्थियों के अन्य पीजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश हो गए, लेकिन अभी तक स्नातक की ओरिजिनल मार्कशीट जमा नहीं करा पाए हैं.

इसलिए हो रही देरी :विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ फरबट सिंह ने बताया कि परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद कुछ समय तक परिणाम को करेक्शन मोड पर रखा जाता है. ताकि विद्यार्थियों की तरफ से आने वाली शिकायतों का समाधान कर मार्कशीट में करेक्शन किया जा सके और उसके बाद ओरिजिनल मार्कशीट जारी की जाती है. यही वजह है कि स्नातक अंतिम वर्ष के सभी वर्ग की ओरिजिनल मार्कशीट अभी तक जारी नहीं की जा सकी हैं. लेकिन अब जल्द ही मार्कशीट को जारी कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details