राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हिट एंड रन कानून के खिलाफ रोडवेज व निजी वाहन चालकों ने किया 'चक्का जाम', यात्री परेशान

हाल ही में हिट एंड रन कानून में नए प्रावधान किए गए हैं. नए कानूनों के विरोध में भरतपुर समेत कई जिलों में रोडवेज और प्राइवेट बस चालकों व वाहन चालकों ने चक्का जाम हड़ताल कर विरोध-प्रदर्शन जलेगा.

vehicle drivers strike
रोडवेज व निजी वाहन चालकों की चक्का जाम हड़ताल

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 1, 2024, 12:05 PM IST

Updated : Jan 1, 2024, 1:03 PM IST

बस यूनियन के संभाग अध्यक्ष ने दी जानकारी

भरतपुर. हिट एंड रन कानून में किए गए नए प्रावधानों के खिलाफ सोमवार को भरतपुर के रोडवेज और प्राइवेट बस चालकों व वाहन चालकों ने चक्का जाम हड़ताल कर दी. रोडवेज की करीब 150 से अधिक बसें, 100 से अधिक निजी बस व वाहनों के पहिए थम गए. शहर के हीरादास बस स्टैंड पर सड़क पर जाम लगाकर चालक हड़ताल पर बैठ गए. चालकों की मांग है नए प्रावधान वापस लिए जाए अन्यथा हड़ताल जारी रहेगी. वहीं, हड़ताल की वजह से सैकड़ों यात्री गंतव्य तक नहीं पहुंच पाए.

रोडवेज बस यूनियन के संभाग अध्यक्ष दलवीर सिंह ने बताया कि हाल ही में हिट एंड रन कानून में नए प्रावधान किए गए हैं. इसके तहत यदि दुर्घटना के बाद कोई चालक वाहन छोड़कर भागता है तो उस पर 7 लाख रुपए का जुर्माना और 10 साल तक की सजा का प्रावधान किया गया है. सरकार को यह नया प्रावधान वापस लेना चाहिए, क्योंकि दुर्घटना के समय वाहन चालक की खुद की जिंदगी खतरे में होती है. दुर्घटना के समय मौके पर भीड़ बेकाबू हो जाती है. सरकार को दुर्घटना के समय खुद घायलों और वाहन चालकों की मदद के लिए आगे आना चाहिए.

इसे भी पढ़ें :बीएमडब्ल्यू हिट एंड रन केस में मृतकों के आश्रितों को मुआवजा देने के आदेश

उधर बिना पूर्व सूचना के की गई चक्का जाम हड़ताल की वजह से यात्रियों को भरी परेशानी उठानी पड़ रही. कड़कड़ाती सर्दी में यात्रियों को बस स्टैंड से वापस लौटना पड़ा. रोडवेज और प्राइवेट बस संगठन का कहना है कि यह हड़ताल प्रदेश स्तर पर की जा रही है.

सवाई माधोपुर में ड्राइवरों ने ज्ञापन सौंप किया प्रदर्शन : रोड एक्सीडेंट को लेकर केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए नए कानून को लेकर लगातार विरोध देखने को मिल रहा है. इस नए कानून को लेकर आज एक बार फिर सवाई माधोपुर में विरोध-प्रदर्शन देखने को मिला. ट्रक यूनियन, बस यूनियन, टेम्पो यूनियन सहित बस ट्रक एवं अन्य वाहन चलाने वाले वाहन चालकों द्वारा कलेक्ट्रेट के समक्ष जमकर विरोध-प्रदर्शन किया गया और कानून वापस लेने व कानून में सुधार की मांग को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया.

धौलपुर में भी विरोध, रोडवेज के चालक और परिचालकों ने किया चक्का जाम : केंद्र सरकार के कानून के खिलाफ धौलपुर में बस-ऑपरेटरों ने सोमवार सुबह में ही रोडवेज बस स्टैंड पर चक्का जाम कर दिया. रोडवेज कर्मियों की हड़ताल के बाद चालक-परिचालकों ने रोडवेज व अनुबंध पर चल रही प्राइवेट बसों को रोका. रोडवेज बस स्टैंड पर जाम के बीच यात्री खासे परेशान रहे. रोडवेज बस स्टैंड पर चक्का जाम करने के बाद रोडवेज कर्मियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.

Last Updated : Jan 1, 2024, 1:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details