नदबई (भरतपुर). शहर हो या गांव आवारा डॉग्स लोगों के लिए परेशानियों का कारण बन रहे हैं. क्षेत्र के गांव कटारा में आवारा डॉग ने आतंक मचा रखा है. आवारा डॉग ने एक ही दिन में अलग-अलग स्थानों पर करीब एक दर्जन लोगों पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर (stray dog bite incident in Bharatpur) दिया.
आवारा डॉग ने मचाया आतंक: करीब एक दर्जन लोगों को किया घायल - आवारा डॉग ने मचाया आतंक
भरतपुर के नदबई के कटारा गांव में आवारा डॉग ने आंतक मचा रखा है. जानकारी के अनुसार आवारा डॉग ने एक ही दिन में एक दर्जन से ज्यादा लोगों को घायल कर दिया (stray dog bite incident in Bharatpur) है. उनका स्थानीय सीएचसी में इलाज किया गया है.
![आवारा डॉग ने मचाया आतंक: करीब एक दर्जन लोगों को किया घायल Stray dog bite incident in Bharatpur, bites around 12 villagers](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-17193762-44-17193762-1670926123957.jpg)
जानकारी के अनुसार गांव कटारा निवासी मीना देवी ने बताया कि एक आवारा डॉग ने गांव में इस कदर आतंक मचाया कि एक के बाद एक लोगों पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. आवारा डॉग के आतंक से लोग घरों से निकलने में कतरा रहे हैं. जिसके चलते लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. आवारा डॉग ने सुबह बने सिंह, मदन, बनवारी, मीना सहित करीब एक दर्जन लोगों पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. ग्रामीणों ने घायलों को उपचार के लिए नदबई सीएचसी पर ले गए. जहां चिकित्सकों ने घायलों का उपचार कर घर भेज दिया.
पढ़ें:Cemeteries in Jaipur : आवारा श्वान शवों को निकाल लेते हैं कब्रों से बाहर...जिम्मेदार बेपरवाह