डीग (भरतपुर).उपखंड क्षेत्र में जहां किसान इन दिनों अपनी फसलों को आवारा पशुओं से बचाने को लेकर काफी चिंतित हैं तो वहीं क्षेत्र के किसानों ने एकत्रित होकर डीग-भरतपुर रोड स्थित माडेरा रुंध के जंगलों में आवारा पशुओं को खदेड़कर अंदर कर दिया. किसानों का कहना है कि आवारा पशु उनकी सरसों, गेहूं और अन्य फसलों को बर्बाद कर रहे हैं.
उन्होने बताया कि हमें इस कड़कडाती ठंड में खेतों पर रात भर जाग कर अपनी फसलों की रखवाली करने को मजबूर होना पड़ रहा है जिस ओर स्थानीय जनप्रतिनिधियों और प्रशासन का कोई ध्यान नहीं है. इसी के साथ किसानों ने बताया कि जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों की ओर से माडेरा की रूंध में आवारा पशुओं के लिए चारे-पानी की कोई व्यवस्था नहीं है जिसके कारण आवारा पशु हमारी फसलों को नष्ट और बर्बाद कर रहे हैं.