राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कामां में आपसी रंजिश को लेकर दो पक्षों में पथराव, चार लोग घायल

कामां में आपसी रंजिश को लेकर दो पक्षों में जमकर वाद विवाद हुआ और उसके बाद पथराव की नौबत आ गई. इस दौरान एक महिला और एक बालिका सहित चार लोग घायल हो गए. सूचना मिलते ही कामां थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत करवाकर घायलों को राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया.

Kaman news, Stone throwing, Kaman police
कामां में आपसी रंजिश को लेकर दो पक्षों में पथराव

By

Published : Sep 12, 2020, 3:08 PM IST

कामां (भरतपुर).कस्बा के धीमर मोहल्ले में शनिवार को आपसी रंजिश को लेकर दो पक्षों में जमकर वाद विवाद हुआ और उसके बाद पथराव की नौबत आ गई. इस दौरान एक महिला और एक बालिका सहित चार लोग घायल हो गए. सूचना मिलते ही कामां थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

कामां थाने के एएसआई हरवीर सिंह ने बताया कि शनिवार को सूचना मिली की कामां कस्बा के धीमर मोहल्ला में पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों में कहासुनी हो गई और कहासुनी के बाद मारपीट पर उतारू हो गए. जिसके बाद पथराव की स्थिति सामने आ गई, जहां पथराव के चलते एक बालिका और एक महिला सहित चार जने घायल हो गए.

यह भी पढ़ें-जयपुरः एक्सपायरी प्रोडक्ट प्रकरण में ग्वालियर में दबिश देने गई कमिश्नरेट स्पेशल टीम लौटी खाली हाथ

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई, जहां सभी घायलों को कामां के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. विवाद के चलते किए गए पथराव के चलते आसपास के लोगों में भगदड़ मच गई और लोग दूर खड़े होकर तमाशा देखते हुए नजर आए. दोनों ओर से ईंट और पत्थर जमकर फेंके गए. जिसके बाद कुछ लोगों ने पुलिस को सूचना दी और पुलिस के पहुंचने पर मामला शांत हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details