राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पत्नी के हत्या के आरोपी को पकड़ने गई पुलिस पर पथराव, दो घायल...गाड़ी क्षतिग्रस्त

भरतपुर में एक आरोपी को पकड़ने गई पुलिस पर ग्रामीणों ने पथराव (Stone pelting on Bharatpur police) किया. इस हमले में 2 पुलिस कर्मी घायल हो गए. वहीं पुलिस कर्मी जैसे-तैसे करके गांव से जान बचाकर निकले.

Stone pelting on Bharatpur police, Bharatpur news
भरतपुर में पुलिस पर पथराव

By

Published : Sep 24, 2021, 4:52 PM IST

भरतपुर. गोपालगढ़ थाना क्षेत्र के गांव लाडमका में शुक्रवार को एक आरोपी को पकड़ने गई पुलिस पर परिजनों और ग्रामीणों ने पथराव कर दिया. ग्रामीण घरों से लाठी-डंडे लेकर आ गए और पुलिस को घेर लिया. घटना में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए. साथ ही सरकारी गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई.

थाना अधिकारी राजवीर सिंह ने बताया कि गोपालगढ़ थाना क्षेत्र के गांव लाडमका गांव के निवासी इजरत अली ने पिछले साल थाने में दो लोगों के खिलाफ पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर देने का मामला दर्ज कराया. लेकिन जांच में पाया गया कि इजरत अली की पत्नी ने इजरत अली से परेशान होकर ही जहर खाकर आत्महत्या (women suicide in Bharatpur) कर ली थी. मामले में पुलिस ने इजरत अली को आरोपी माना और शुक्रवार सुबह दबिश देने गांव लाडमका पहुंची. जब पुलिस गांव पहुंची तो आरोपी के परिजनों ने पुलिस पर पथराव कर दिया.

यह भी पढ़ें.CBN की जयपुर में बड़ी कार्रवाई, नशीली दवाइयों की खेप पकड़ी...सप्लायर सहित मेडिकल स्टोर संचालक गिरफ्तार

ग्रामीण भी लाठी डंडे लेकर घरों से निकल आए और पुलिस को घेर लिया. घटना में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए. वहीं पुलिसकर्मी सूझबूझ से गांव से बाहर निकले. पुलिस को बिना आरोपी को लिए वापस लौटना पड़ा. थानाधिकारी राजवीर सिंह ने बताया कि पथराव करने वाले आरोपियों को चिहिंत कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details