भरतपुर. गोपालगढ़ थाना क्षेत्र के गांव लाडमका में शुक्रवार को एक आरोपी को पकड़ने गई पुलिस पर परिजनों और ग्रामीणों ने पथराव कर दिया. ग्रामीण घरों से लाठी-डंडे लेकर आ गए और पुलिस को घेर लिया. घटना में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए. साथ ही सरकारी गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई.
थाना अधिकारी राजवीर सिंह ने बताया कि गोपालगढ़ थाना क्षेत्र के गांव लाडमका गांव के निवासी इजरत अली ने पिछले साल थाने में दो लोगों के खिलाफ पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर देने का मामला दर्ज कराया. लेकिन जांच में पाया गया कि इजरत अली की पत्नी ने इजरत अली से परेशान होकर ही जहर खाकर आत्महत्या (women suicide in Bharatpur) कर ली थी. मामले में पुलिस ने इजरत अली को आरोपी माना और शुक्रवार सुबह दबिश देने गांव लाडमका पहुंची. जब पुलिस गांव पहुंची तो आरोपी के परिजनों ने पुलिस पर पथराव कर दिया.