राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Online ठगी के आरोपियों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर पथराव और फायरिंग, 6 लोग हिरासत में - Bharatpur latest news

भरतपुर जिले के नगला कुंदन के गांव में ऑनलाइन ठगी के आरोपियों की तलाश में दबिश देने गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने पथराव और फायरिंग कर दी. इस मामले में पुलिस ने 6 लोगों को हिरासत में लिया है.

Bharatpur latest news, Bharatpur Hindi News
आरोपियों को पकड़ने गई पुलिस पर पथराव

By

Published : Nov 29, 2020, 9:29 PM IST

भरतपुर.जिले के जुरहरा थाने के गांव नगला कुंदन में रविवार को ऑनलाइन ठगी के आरोपियों की तलाश में दबिश देने गई पुलिस पर आरोपियों और उनके परिजनों ने पथराव और फायरिंग कर दी. कामां सर्किल पुलिस आंध्र प्रदेश पुलिस के साथ मिलकर ऑनलाइन ठगी के आरोपियों को पकड़ने गई थी. आरोप था कि मेवात के ठगों ने आंध प्रदेश के प्रकाशन जिले के एसपी सिद्धार्थ कौशल की फेक आईडी बनाकर कुछ लोगों से लाखों रुपए की ठगी की थी.

आरोपियों को पकड़ने गई पुलिस पर पथराव

प्रशिक्षु आईपीएस सुमित ने बताया कि आंध्र प्रदेश के प्रकाशन जिले के एसपी सिद्धार्थ कौशल की फेक आईडी बनाकर कुछ लोगों ने लाखों रुपए की ठगी की थी. मामला सामने आने पर आंध्रा पुलिस भरतपुर पहुंची और संदिग्ध आरोपियों के जुरहरा थाना क्षेत्र के गांव नगला कुंदन में छिपे होने की बात कही. कामां थाना प्रभारी और प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारी सुमित के नेतृत्व में पुलिस ने तड़के गांव में दबिश दी.

पढ़ेंःजोधपुर : आमजन पर फायरिंग कर भागे तस्कर...9 क्विंटल डोडा बरामद, पूरे शहर में नाकाबंदी

पुलिस ने पांच संदिग्ध युवकों को धर दबोचा. इन्हें लाते समय परिजन और ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव कर दिया. हमले में घिरता देख अतिरिक्त पुलिस बल मंगाकर पुलिस ने हमलावरों पर कार्रवाई करते हुए हल्का लाठीचार्ज किया और पथराव कर रहे लोगों पर टियर गैस चलाए गए. पुलिस ने बाद में मौके से करीब 6 लोगों हिरासत में लिया हैं जिनकी ऑनलाइन ठगी में संलिप्तता बताई जा रही है.

वहीं, ग्रामीणों का पुलिस पर जांच के दौरान घरों में तोड़फोड़ और मारपीट करने के आरोप लगाए हैं. हालांकि, पुलिस ने इससे इनकार किया है. इधर, पूरे मामले में शाम तक पुलिस अधिकारी चुप्पी साधते रहे और घटनाक्रम को लेकर कोई जानकारी नहीं दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details