कामां (भरतपुर).जिले के कामां थाना क्षेत्र के गुड़गांव में कबाड़ी के गोदाम की आड़ में चोरी के वाहनों को काटने का काम चल रहा था. इसकी सूचना के बाद पुलिस ने ऑपरेशन सुदर्शन चक्र के तहत मंगलवार को छापेमारी की. कार्रवाई के दौरान पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है. साथ ही मौके से चोरी के ट्रैक्टर ट्रॉली समेत अन्य उपकरण बरामद किए गए, जिसे जब्त कर लिया गया है. कामां थानाधिकारी रामकिशन यादव ने बताया कि भरतपुर आईजी गौरव श्रीवास्तव और एसपी श्याम सिंह के निर्देश पर वांछित अपराधियों व बदमाशों के खिलाफ मंगलवार को ऑपरेशन सुदर्शन चक्र अभियान चला गया.
इस दौरान कामां थाना क्षेत्र के गुडगांव में मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कबाड़ी के गोदाम में छापेमारी की, जहां से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. साथ ही मौके से कई वाहन समेत अन्य सामान जब्त किए गए. उन्होंने बताया कि ये कार्रवाई कामां थाने के एएसआई प्रीतम सिंह के नेतृत्व में की गई. साथ ही बताया गया कि कामां रोड से लगे खेत में कबाड़ी गोदाम की आड़ में चोरी के वाहनों की कटाई का काम चलता था. वहीं, वाहनों के पुर्जों को अलग कर आरोपी इसे बाजारों में बेच दिया करते थे.