भरतपुर. मूर्ति विवाद को लेकर गुरुवार दोपहर को जिला प्रशासन, जिला प्रमुख जगत सिंह और स्थानीय लोगों के प्रतिनिधिमंडल के बीच बैठक हुई. करीब 2 घंटे तक चली बैठक में जिला प्रमुख जगत सिंह और स्थानीय प्रतिनिधिमंडल ने जिला प्रशासन से मूर्ति स्थापना कार्यक्रम को कुछ दिन के लिए स्थगित करने की मांग रखी है. जिला प्रमुख जगत सिंह का कहना है कि मूर्ति स्थापना का कार्यक्रम स्थगित करने से हमें दोनों पक्षों को बैठाकर समझाने का समय मिल सकेगा और क्षेत्र में जातिगत भाईचारा बना रहेगा.
जिला प्रमुख जगत सिंह ने बुधवार रात को बेलारा चौराहे पर हुई आगजनी और पथराव की घटना की निंदा करते हुए कहा कि मूर्ति स्थापना कार्यक्रम में राजनीति नहीं होनी चाहिए. सभी क्षेत्रवासी एक गांव और एक मोहल्ले के रहने वाले हैं. सभी के बीच भाईचारा बना रहना चाहिए. जगत सिंह ने बताया कि बैठक में जिला प्रशासन से मूर्ति स्थापना कार्यक्रम को दो-तीन सप्ताह के लिए स्थगित करने की मांग की गई है, ताकि दोनों पक्षों के लोगों को बैठाकर वार्ता की जा सके और उन्हें समझाया जा सके, उचित रास्ता निकाला जा सके.