भरतपुर.जिले के कुम्हेर कस्बे में 2 दिन पूर्व एक सामूहिक विवाह सम्मेलन में 11 जोड़ों के हिंदू देवी-देवताओं को (Conversion case in mass marriage conference) नहीं मानने की शपथ लेने के मामले की अब पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने सभी 11 नवविवाहित जोड़ों के बयान लिए हैं. इन सभी ने बयान में कहा है कि उन्होंने स्वेच्छा से बिना किसी दबाव के शपथ ली थी. पुलिस ने सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित करने वाले संत रविदास सेवा समिति के पदाधिकारियों के भी बयान लिए हैं.
कुम्हेर थाना प्रभारी हिमांशु सिंह ने बताया कि (conversion case of Bharatpur) सामूहिक विवाह सम्मेलन का वीडियो सामने आने के बाद संत रविदास सेवा समिति के पदाधिकारियों के भी बयान लिए गए. आयोजकों ने बताया कि उन्होंने सामूहिक विवाह सम्मेलन में 22 सूत्रीय प्रतिज्ञा दिलाई थी. किसी पर कोई दबाव नहीं था. सभी ने स्वेच्छा से शपथ ली थी.