राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राज्यमंत्री डॉ सुभाष गर्ग की तबीयत बिगड़ी, एसएमएस के मेडिकल आईसीयू में भर्ती, मेडिकल बोर्ड का गठन - कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह

राज्यमंत्री डॉ सुभाष गर्ग की रविवार को भरतपुर में आयोजित दीपावली स्नेह मिलन कार्यक्रम के दौरान अचानक तबीयत बिगड़ (Minister Subhash Garg health deteriorated) गई. आरबीएम जिला अस्पताल में जरूरी जांच के बाद उन्हें एंबुलेंस से जयपुर रवाना कर दिया गया. मंत्री को एसएमएस के मेडिकल आईसीयू में भर्ती करया गया है. यहां उनसे मिलने चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा पहुंचे.

State Minister Subhash Garg health deteriorated
राज्यमंत्री डॉ सुभाष गर्ग की तबीयत बिगड़ी, उपचार के लिए मेडिकल टीम के साथ जयपुर रवाना

By

Published : Oct 30, 2022, 7:22 PM IST

Updated : Oct 30, 2022, 10:31 PM IST

भरतपुर/जयपुर. राज्यमंत्री डॉ सुभाष गर्ग की रविवार को दीपावली स्नेह मिलन के दौरान अचानक से तबीयत खराब हो (Minister Subhash Garg health deteriorated) गई. राज्यमंत्री गर्ग को आरबीएम जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां पर जरूरी जांच कराई गई और उसके बाद उपचार के लिए मेडिकल टीम के साथ एम्बुलेंस से उन्हें जयपुर रवाना कर दिया गया. जयपुर में उन्हें एसएमएस के मेडिकल आईसीयू में भर्ती करवाया गया (Subhash Garg admitted in SMS) है. उनके इलाज के लिए 4 डॉक्टर्स का मेडीकल बोर्ड गठित किया है.

जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर को राज्यमंत्री डॉ सुभाष गर्ग के भरतपुर के रणजीत नगर स्थित कार्यालय पर दीपावली स्नेह मिलन समारोह आयोजित किया जा रहा था. इस दौरान विधानसभा क्षेत्र के लोग राज्यमंत्री को साफा बंधवा रहे थे. तभी अचानक से राज्यमंत्री गर्ग के हाथ में तेज दर्द होने लगा. राज्यमंत्री गर्ग की तबीयत बिगड़ने की सूचना पर आरबीएम जिला अस्पताल पीएमओ, सीएमएचओ और दो सीनियर फिजीशियन कार्यालय पहुंच गए.

पढ़ें:मंत्री बीडी कल्ला की भाभी को 17 किमी ग्रीन कॉरिडोर बनाकर पहुंचाया गया एयर एंबुलेंस तक...अचानक हुई थी तबीयत खराब

चिकित्सकों की टीम राज्यमंत्री डॉक्टर सुभाष गर्ग को लेकर आरबीएम जिला अस्पताल पहुंची. वहां पर जरूरी प्रारंभिक जांच की गई. उसके बाद एक निजी लैब पर ले जा कर के भी एमआरआई कराई गई. सभी जरूरी जांच के बाद राज्यमंत्री गर्ग को वापस कार्यालय लाया गया. राज्यमंत्री गर्ग के कुशलक्षेम पूछने कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह और जिला कलेक्टर आलोक रंजन भी अस्पताल व बाद में कार्यालय पहुंच गए. यहां से राज्यमंत्री डॉ सुभाष गर्ग को एंबुलेंस और दो सीनियर फिजीशियन की मेडिकल टीम के साथ उपचार के लिए जयपुर रवाना कर दिया गया.

पढ़ें:शेखावत का मानसिक संतुलन बिगड़ गया, ऐसे मंत्री को पार्टी से निष्कासित करना चाहिए : सुभाष गर्ग

मंत्री के उपचार के लिए अस्पताल प्रशासन ने 4 डॉक्टर्स का मेडीकल बोर्ड गठित किया है. उनका इलाज न्यूरोलॉजी के प्रोफेसर डॉ त्रिलोचन श्रीवास्तव, डॉ भावन शर्मा, कार्डियोलॉजी के सीनियर प्रोफेसर डॉ विजय पाठक, फिजिशियन डॉ स्वाती श्रीवास्तव की निगरानी में किया जा रहा है. फिलहाल उनकी हालत ठीक बताई जा रही है. मंत्री सुभाष गर्ग एमआरआई भी करवाई गई, जिसके मुताबिक उनकी स्थिति सामान्य आई है. मंत्री की तबियत बिगड़ने की सूचना मिलने पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा, विधायक भजन लाल जाटव, अमित चाचाण, प्रमुख मुख्य शासन सचिव वैभव गालरिया सहित कई लोग मिलने पहुंचे.

मंडावरी गोलीकांड पीड़ितों से भी मिले: चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा दौसा के मंडावरी क्षेत्र में हुई गोलीबारी से घायल लोगों से भी अस्पताल में मिले. इस गोलीकांड में घायल करीब 3 लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. परसादी लाल मीणा ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि ग्रामीणों ने बहादुरी दिखाई लेकिन पुलिस का साथ नहीं मिला. ऐसे मौके पर पुलिस पीठ दिखा कर भाग गई. इस तरह के पुलिसकर्मियों को पुलिस में रहने का अधिकार नहीं है.

Last Updated : Oct 30, 2022, 10:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details