डीग (भरतपुर). जिले केडीग उपखंड क्षेत्र के शहरी और ग्रामीण इलाकों में राज्य सरकार के आदेशों की खुलेआम धज्जियां उड़ती हुई दिखाई दे रही हैं. यहां के निजी स्कूलों और अन्य शैक्षणिक संस्थाओं के संचालक राज्य सरकार के जारी आदेशों के बावजूद समस्या समाधान के नाम पर कक्षा 9 से 12 तक के बच्चों की कक्षाएं चल रहे हैं. ये कक्षाएं सरकारी और निजी स्कूलों में चलाई जा रही हैं.
पढ़ें:CM गहलोत ने PM मोदी को लिखा पत्र, रेगिस्तानी क्षेत्र के 5 शहरों और 2,104 गांवों की पेयजन योजना के लिए मांगा ऋण
गौरतलब है कि कोरोना महामारी के मद्देनजर राज्य सरकार ने पहले ही 1 नवंबर से 16 नवंबर तक और फिर 17 से 30 नवंबर तक सभी शैक्षणिक संस्थाओं बंद करने के आदेश दिए हैं. ऐसे में स्कूल और कोचिंग सेंटर खुलने कक्षाएं चलाकर राज्य सरकार के आदेशों की अवहेलना कर रहे हैं. वहीं, अधिकारियों इसको लेकर बेपरवाह नजर आ रहे हैं.