राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डीग में पंचायत चुनाव को लेकर एसपी ने ली सीएलजी मीटिंग, अतिसंवेदनशील बूथ केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के दिए निर्देश - deeg panchayat elections

भरतपुर के डीग उपखंड में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर मंगलवार को कोतवाली परिसर में सीएलजी सदस्यों की बैठक हुई. जिसमें एसपी हैदर अली जैदी ने अतिसंवेदनशील बूथों पर पुलिस को कड़ी सुरक्षा रखने के निर्देश दिए.

सीएलजी मीटिंग, CLG meeting
पंचायत चुनाव सीएलजी मीटिंग

By

Published : Jan 14, 2020, 9:39 PM IST

डीग (भरतपुर). उपखंड की 37 पंचायतों में सरपंचों को चुना जाना है. जिसके लिए नौ केंद्रों को अति संवेदनशील चिन्हित किया गया है. जिसके चलते बूथ केंद्रों पर पुलिस की कड़ी नजर रखी जाएगी. इस संर्दभ में मंगलवार को कोतवाली परिसर में सीएलजी सदस्यों की बैठक हुई.

डीग में पंचायत चुनाव को लेकर एसपी ने ली सीएलजी मीटिंग

इस दौरान जिला पुलिस अधीक्षक हैदर अली जैदी ने कहा कि अतिसंवेदनशील बूथ केंद्रों पर पुलिस की कड़ी नजर रखी जाएगी. साथ ही बाहरी व्यक्तियों पर भी नजर रखी जा रही है. वहीं सीएलजी सदस्य सीताराम बेढ़म ने पोलिंग बूथ पर बैठने वाले एजेंटों को बूथ के दरवाजे पर बैठाने का सुझाव दिया. कृषि उपज मंडी के उपाध्यक्ष परमेंद्र सिंह ने दिदावली पंचायत की मतगणना उपखंड कार्यालय में कराने का सुझाव दिया.

पढ़ें: झालावाड़: सालरिया सरंपच का 'रिपोर्ट कार्ड'.. मानवेंद्र सिंह के गोद लेने के बाद भी नहीं बदली तस्वीर

इस दौरान एसडीएम सुमन देवी ने सरपंच चुनाव का पूरा ब्यौरा प्रस्तुत किया और व्यवस्थाओं को किसी भी तरह की कमी ना होने का भरोसा दिलाया. वहीं जैदी ने सीएलजी सदस्यों से रूबरू होते हुए, कहा कि आप लोग कानून को हाथ में ना लेते हुए, पुलिस प्रशासन का सहयोग करें. साथ ही निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से मतदान करने में अहम भूमिका निभाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details