डीग (भरतपुर). उपखंड की 37 पंचायतों में सरपंचों को चुना जाना है. जिसके लिए नौ केंद्रों को अति संवेदनशील चिन्हित किया गया है. जिसके चलते बूथ केंद्रों पर पुलिस की कड़ी नजर रखी जाएगी. इस संर्दभ में मंगलवार को कोतवाली परिसर में सीएलजी सदस्यों की बैठक हुई.
इस दौरान जिला पुलिस अधीक्षक हैदर अली जैदी ने कहा कि अतिसंवेदनशील बूथ केंद्रों पर पुलिस की कड़ी नजर रखी जाएगी. साथ ही बाहरी व्यक्तियों पर भी नजर रखी जा रही है. वहीं सीएलजी सदस्य सीताराम बेढ़म ने पोलिंग बूथ पर बैठने वाले एजेंटों को बूथ के दरवाजे पर बैठाने का सुझाव दिया. कृषि उपज मंडी के उपाध्यक्ष परमेंद्र सिंह ने दिदावली पंचायत की मतगणना उपखंड कार्यालय में कराने का सुझाव दिया.