भरतपुर.मानसून से पहले प्री-मानसून ने भरतपुर संभाग के पांचों जिलों में अच्छी मेहरबानी की है. इसी का नतीजा है कि भरतपुर, अलवर, धौलपुर, करौली और सवाई माधोपुर जिले के किसानों ने खरीफ की फसल की बुवाई शुरू कर दी है. कृषि विभाग के अधिकारियों की माने तो इस बार प्री-मानसून में अच्छी बरसात हुई है. इसकी वजह से खरीफ की फसल अगेती रहेगी, जिससे पैदावार अच्छी रहने की संभावना है. इस बार अलवर समेत संभाग के पांचों जिलों में 8.36 लाख हैक्टेयर में खरीफ की बुवाई की जाएगी.
कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक देशराज सिंह ने बताया कि इस बार भरतपुर, धौलपुर, सवाई माधोपुर, करौली और अलवर जिलों में प्री मानसून की अच्छी बरसात हुई है. सामान्य तौर पर भरतपुर जिले में 24 जून मानसून के आगमन का समय है. लेकिन इस बार समय-समय पर बरसात होती रही है. इससे जमीन में नमी बनी रही. देशराज सिंह ने बताया कि प्री-मानसून बरसात के चलते पांचों जिलों में किसानों ने ज्वार और बाजरे की बुवाई शुरू कर दी है. अगेती बुवाई की वजह से फसलें अच्छी रहने की संभावना है, जिससे फसलें रोगमुक्त रहेंगी और पैदावार भी अच्छी रहेगी.
पढ़ेंःखलियानों ने ओढ़ी पीली चादर, पिछले साल से डेढ़ गुना ज्यादा हुई सरसों की बुवाई