भरतपुर.डीएसटी और कोतवाली थाना पुलिस ने कृपाल जघीना का बेटा आदित्य और मां बगलामुखी दरबार के महंत अमित शर्मा को अवैध हथियार और कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया है. कृपाल के बेटे आदित्य को अवैध हथियार महंत अमित शर्मा ने उपलब्ध कराया था. महंत अमित शर्मा के पास भी दो जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं. कृपाल का बेटा इस अवैध हथियार के दम पर किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था. कृपाल के बेटे आदित्य को पुलिस की ओर से न्यायालय में पेश की गई चार्जशीट में क्लीनचिट दी गई थी. पुलिस ने यह सब रणनीति के तहत उस पर पकड़ मजबूत बनाने के लिए किया था. महंत अमित शर्मा के खिलाफ भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.
भरतपुर पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया कि डीएसटी टीम और कोतवाली थाना पुलिस ने कृपाल के बेटे आदित्य को अवैध कट्टा और दो कारतूस के साथ रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ करने पर आरोपी आदित्य ने बताया कि उसे यह अवैध हथियार मां बगलामुखी का गुप्त दरबार लगाने वाले महंत अमित शर्मा उर्फ मोनू किला ने उपलब्ध कराया था. इसके बाद पुलिस ने महंत अमित शर्मा को किला स्थित बांके बिहारी मंदिर के पास घेराबंदी कर पकड़ा. उसकी तलाशी ली गई तो आरोपी के पास से दो जिंदा कारतूस बरामद किए. कच्छावा ने बताया कि पूछताछ में सामने आया है कि इन आरोपियों ने कुछ लोगों को अपना निशाना बनाने के लिए चिह्नित भी किया था. फिलहाल मामले में और पड़ताल की जा रही है.
चार्जशीट में दी थी क्लीनचिट - एसपी कच्छावा ने बताया कि कुलदीप जघीना हत्याकांड में भी सीओ भुसावर जांच कर रहे हैं. जिसमें आदित्य का स्पष्ट रूप से रोल सामने आया है. कुलदीप जघीना हत्याकांड में भी आदित्य के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. एसपी कच्छावा ने बताया कि बीते दिनों न्यायालय में पेश की गई चार्ज शीट में कृपाल के बेटा आदित्य को क्लीन चिट दी गई थी, लेकिन यह सब रणनीति के तहत किया गया था ताकि इस पर पकड़ को और मजबूत बनाया जा सके.