भरतपुर. जिले के हैलना थाना इलाके के अतिराम सागर बांध में एक युवक ने अपने पिता के सामने मौत की छलांग लगा दी. युवक के बांध में कूदने के बाद आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस को घटना की सूचना दी. मौके पर पुलिस ने पहुंच कर एनडीआरएफ की टीम को बुलवाया.
बताया जा रहा कि एनडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया, लेकिन 2 घंटे बीत जाने के बाद भी अभी तक युवक का पता नहीं लग पाया है. फिलहाल मौके पर प्रशासन और पुलिस के अधिकारी मौजूद है और एनडीआरएफ के जवान युवक की तलाश कर रहे हैं.
पढ़ेंःभरतपुर की सुजान गंगा नहर में युवक ने लगाई मौत की 'छलांग'