राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कामां : मंदिर में घुसा सांप, श्रद्धालुओं में मची अफरा-तफरी - Snake attack caused panic

भरतपुर के कामां में श्री गोपीनाथजी मंदिर में अचानक सांप घुसने से श्रद्धालुओं में अफरा-तफरी मच गई. जिसके बाद इसकी सूचना वन विभाग की टीम को दी गई. लेकिन वन विभाग की टीम के पहुंचने से पहले ही सांप वहां से निकल गया.

bhartapur news, rajasthan news, राजस्थान न्यूज, भरतपुर न्यूज
श्रद्धालुओं में अफरा- तफरी

By

Published : Sep 15, 2020, 4:35 PM IST

कामां (भरतपुर). प्रसिद्ध मंदिर श्री गोपीनाथजी में अचानक सांप घुस गया. जहां मंदिर के पुजारी सहित श्रद्धालुओं में अफरा-तफरी मच गई. जिसके बाद वन विभाग की टीम को इसकी सूचना दी गई. जिसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन उससे पहले ही सांप मंदिर से चला गया.

जहां काफी देर तक वन विभाग की टीम की ओर से मंदिर में तलाश की गई, लेकिन सांप कहीं नहीं मिला. क्षेत्रीय वन अधिकारी विक्रम मीणा ने बताया कि कामां कस्बा के गोपीनाथ मोहल्ला स्थित मंदिर श्री गोपीनाथजी में सोमवार रात को अचानक सांप के मंदिर में पहुंचने की सूचना मिली.

सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके के लिए रवाना कर दी गई, लेकिन वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची तो उससे पहले ही सांप मंदिर से वापस निकल चुका था. मंदिर के आसपास प्रांगण में टीम की ओर से सर्च ऑपरेशन चलाकर सांप की तलाश की गई. जिसके बाद भी टीम को कोई सफलता नहीं मिली.

पढ़ें:राजसमंद: मंदिर मार्ग में दुकान के बाहर बिजली लाइन का पैनल बॉक्स लगाने को लेकर विवाद

जानकारी के मुताबिक मंदिर में अचानक सांप आ जाने से मंदिर के पुजारी सहित अन्य लोगों में दहशत का माहौल नजर आया. मंदिर के पुजारी दत्यारी बाबा का कहना है कि मंदिर में सोमवार रात को पूजा-अर्चना के दौरान मंदिर बंद करने का जब समय आया तो अचानक मंदिर के द्वार पर सांप दिखाई दिया. जिसके बाद मंदिर के पट बंद कर दिए गए. इसके बावजूद भी सांप मंदिर के दरवाजे पर ही बैठा रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details