कामां (भरतपुर).क्षेत्र के नगला हरचंद वार्ड नंबर 35 में पानी की समस्या को लेकर विधायक जाहिदा खान के निर्देश पर कुएं की सफाई कराई जा रही थी. जहां सफाई के दौरान कुएं में कंकाल मिला. देखते ही देखते मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई.
वार्ड नंबर 35 के पार्षद ओम प्रकाश जाटव ने बताया कि नगला हरचंद सहित आसपास में पानी की समस्या थी, जिसे लेकर लोगों ने विधायक जाहिदा खान और पालिकाध्यक्ष गीता खंडेलवाल से मिलकर कुएं की सफाई कराने की मांग की थी. जिस पर विधायक जाहिदा खान ने पालिकाध्यक्ष को कुएं की सफाई कराकर चालू करने के निर्देश दिए थे.
कुएं की सफाई के दौरान मिला कंकाल ऐसे में सफाई के दौरान शनिवार देर शाम को कुएं में मानव के हाथ-पैर की हड्डियां सहित खोपड़ी और कंकाल निकली. जिसके बाद सफाई कर रहे मजदूरों ने वार्ड पार्षद को सूचना दी. जहां वार्ड पार्षद ने मौके पर पहुंचकर पालिकाध्यक्ष को अवगत कराया, जिसके बाद पालिकाध्यक्ष और पार्षदों ने मौके पर पहुंचकर पूरी स्थिति का जायजा लिया.
पढ़ें-विधायक से जिला अध्यक्ष : विधायकों ने मांगे जिला अध्यक्ष के पद...सरकार में हिस्सेदारी की थी आस, अब बदली स्ट्रेटजी
लोगों ने बताया कि करीब 2 वर्षों से सूखा पड़ा हुआ है. नर कंकाल किसने डाले, इस बात का अनुमान लगाया जा रहा हैं. वहीं कुआं रोड किनारे पर बना हुआ है और आसपास सुनसान इलाका था. कुएं से नर कंकाल निकलने के बाद चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है और लोग रविवार सुबह कुएं पर पहुंचकर नर कंकाल की हड्डी और खोपड़ियों को देख रहे हैं. वहीं पालिकाध्यक्ष गीता खंडेलवाल ने थानाधिकारी हरलाल मीणा को कंकाल निकलने की सूचना दी गई है. थानाधिकारी मामले की जांच में जुट गए है.