कामां (भरतपुर).क्षेत्र में गुरुवार को पुलिस अधीक्षक डॉ. अमनदीप कपूर ने पुलिस निरीक्षक और उप निरीक्षकों की स्थानांतरण सूची जारी की है. इस सूची में कई थानाधिकारियों सहित सब इंस्पेक्टरों को मेवात क्षेत्र में इधर-उधर किया गया है, जबकि कुछ थानों में कोई बदलाव नहीं किया गया.
कामां मेवात क्षेत्र में 5 थाने आते हैं, जिनमें कैथवाडा थानाधिकारी और पहाड़ी थानाधिकारी को बदला गया है, जबकि गोपालगढ़ और जुरहरा थानाधिकारियों की परफॉर्मेंस सही होने पर उन्हें कोई बदलाव नहीं किया गया है. कामां थाने पर थानाधिकारी धर्मेश दायमा का गत दिनों स्थानांतरण हो जाने के चलते पद रिक्त हैं. जहां कोई थानाधिकारी नियुक्त नहीं किया है.
थानाधिकारी और सब इंस्पेक्टरों का तबादला पढ़ेंःखाचरियावास का पायलट पर वार, कहा- जब मैं राजस्थान विश्वविद्यालय का अध्यक्ष बना, उस समय वे निकर पहनकर घूमते थे
कार्यवाहक थानाधिकारी रवि कटारा पर ही थाने का कार्यभार है, क्योंकि रवि कटारा को क्षेत्र का काफी अनुभव है. इसके चलते शायद थानाधिकारी का कार्य करने का मौका दिया गया है. भरतपुर पुलिस अधीक्षक डॉ. अमनदीप कपूर द्वारा गुरुवार को जारी की गई तबादला सूची में पहाड़ी थाने के थानाधिकारी शिव लहरी मीणा के स्थान पर करौली से स्थानांतरण होकर आए.
नेकी राम चौधरी को पहाड़ी थानाधिकारी नियुक्त किया गया है, क्योंकि मेवात क्षेत्र में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए एसपी दबंग अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंप रहे हैं. जिससे कि पूर्ण तरीके से अपराध पर अंकुश लगाया जा सके. वहीं, कैथवाडा थानाधिकारी महेंद्र कुमार शर्मा के स्थान पर सुरेंद्र सिंह को कैथवाडा थानाधिकारी लगाया गया है और महेंद्र कुमार शर्मा को कामां थाने पर लगाया गया है.
पढ़ेंः भरतपुरः बारिश ने नगर पालिका के दावों की खोली पोल, सड़कों पर बह रहा पानी
कामां थाने के सब इंस्पेक्टर धारा सिंह मीणा को सेवर थाने पर लगाया गया है. वहीं पहाड़ी थाने के सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार को पहाड़ी थाने से हटाकर सीकरी थाना अधिकारी लगाया गया है. सीकरी थानाधिकारी हरिमन मीणा को पुलिस लाइन किया गया है, जबकि मेवात के गोपालगढ़ थानाधिकारी राम नरेश मीणा और थानाधिकारियों की परफॉर्मेंस अच्छी होने के चलते हैं वहां कोई बदलाव नहीं किया गया है.