भरतपुर.जिले के बयाना कस्बा के बहुचर्चित ज्वेलर साहिल जैन उर्फ मन्नी हत्याकांड में पुलिस ने रविवार रात मुठभेड़ में एक और आरोपी को धर दबोचा है. रूपवास क्षेत्र में कार्रवाई के दौरान आरोपी और पुलिस के बीच मुठभेड़ भी हुई. मुठभेड़ में आरोपी के पैरों में गोली लगी है. आरोपी को आरबीएम जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पकड़ा गया आरोपी मध्य प्रदेश के भिंड जिले का आदतन अपराधी है. पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया कि रविवार शाम को ज्वेलर साहिल हत्याकांड के आरोपी राहुल उर्फ कलुआ को रूपवास थाना क्षेत्र के पीपलवाड़ा से पकड़ लिया है.
मुखबिर की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, जहां आरोपी वाहन बदल-बदल कर निकल रहा था. पुलिस को देखकर आरोपी राहुल ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. पुलिस की जवाबी फायरिंग में राहुल के दोनों पैरों में गोली लगी है. घायल आरोपी को आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसका उपचार चल रहा है. हत्याकांड में राहुल अपने अन्य साथियों के साथ शामिल था. गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ मध्य प्रदेश के विभिन्न थानों में कई मुकदमे दर्ज हैं. गिरफ्तार किया गया आरोपी मध्य प्रदेश के भिंड जिले के अटेर थाना क्षेत्र के गांव मगरा का रहने वाला है.