भरतपुर. सेंट्रल सेवर जेल में शुक्रवार को अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. इस मामले को सामने आने के बाद जिला कलेक्टर की ओर से गठित एक टीम सेवर जेल पहुंची और मामले की तफ्तीश की. मामले में एक प्रहरी के खिलाफ कैदी की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है.
प्रहरी ने की कैदी से मारपीट दरअसल, एक हत्याकांड में सजा काट रहे शार्प शूटर कैदी हिमांशु सोलंकी ने शुक्रवार सुबह सेवर थाना इंचार्ज के पास फोन किया और बताया कि उसके साथ एक प्रहरी मारपीट करता है क्योंकि उसने प्रहरी से 20 हजार रुपए में एक मोबाइल खरीदा था. कैदी ने प्रहरी केशव पंडित को 15 हजार रुपए दे दिए और बाकी 5 हजार रुपए बाद में देने का वादा किया.
पढ़ें-शिकायत आरोप-प्रत्यारोप में नहीं बल्कि कानूनी तौर पर दर्ज करवाई, जिससे सच्चाई आ सके सामने: महेश जोशी
पैसे नहीं दे पाया तो की मारपीट
कैदी का कहना है कि वह जब पैसे नहीं दे पाया तो प्रहरी की ओर से कैदी के साथ मारपीट की गई, जिससे तंग आकर कैदी ने सेवर थाना इंचार्ज को शुक्रवार सुबह फोन किया और आपबीती बताई. जैसे ही ये मामला जिला कलेक्टर के संज्ञान में आया, तभी जिला कलेक्टर ने एक टीम का गठन किया और पूरे मामले की जानकारी ली.
जिला कलेक्टर के निर्देश के बाद जांच
मामले को लेकर एसडीएम संजय गोयल ने बताया कि जिला कलेक्टर ने निर्देश के बाद SDM, ग्रामीण सीओ और सेवर थानाधिकारी जेल में पहुंचे और कैदी से मिले. उन्होंने बताया कि कैदी हिमांशु ने जेल में गड्ढा खोदकर अधिकारियों को मोबाइल सौंपा, जिसके बाद मोबाइल जब्त कर लिया गया.
प्रहरी के खिलाफ मामला दर्ज
गोयल ने बताया कि इस दौरान कैदी के शरीर पर चोट के निशान पाए गए. उसके बाद कैदी की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया.