कामां (भरतपुर). कामां ब्लॉक के समस्त राजकीय और निजी प्राथमिक विद्यालय और उच्च प्राथमिक विद्यालय के संस्था प्रधानों की दो दिवसीय वाक पीठ संगोष्ठी का शुभारंभ हुआ. यह आयोजन उपखंड अधिकारी बनवारी लाल शर्मा और ब्लॉक मुख्य प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी अमर सिंह के सानिध्य में कामां के नेतवाड़ी स्थित शीतेष आदर्श पब्लिक स्कूल में किया गया.
जिसमें बनवारी लाल शर्मा ने विधिवत रूप से दीप प्रज्वलित कर, कार्यक्रम का शुभारंभ किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपखंड अधिकारी बनवारी लाल शर्मा ने कहा कि शिक्षा के माध्यम से ही भारत को विश्व गुरु बनाया जाएगा. शिक्षकों से यही कहना है कि इस देश की संस्कृति बची रहे, वापस हम वेदो की ओर लौटें. जिससे कि पहले जैसे ज्ञान को पहचान सकें.