राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सांड की मौत पर भड़के लोग, बाबा ने दी आत्मदाह की चेतावनी...जानें पूरा मामला - सांड की मौत पर भड़के लोग

राजस्थान के कामां क्षेत्र में लगातार हो रही नंदी (सांड) की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. कुछ दिनों में पांच सांडों की मौत के बाद लोगों में आक्रोश देखा गया. साधु-संत, बजरंग दल कार्यकर्ता सहित गौ सेवकों ने जमकर प्रदर्शन किया और हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की.

Dharma Sharan Brijwasi Baba Warning
सांड की मौत पर आत्मदाह की चेतावनी

By

Published : Nov 17, 2022, 6:07 PM IST

कामां (भरतपुर). प्रेदश के कामां क्षेत्र में 10 दिन में दूसरे नंदी की मौत का मामला (Death of Bull in Kaman) सामने आया है. जिसके बाद साधु-संतों सहित बजरंग दल के लोगों ने गुरुवार को जमकर प्रदर्शन किया और गोली मारने से मौत का आरोप लगाया. इतना ही नहीं, धर्म शरण बृजवासी बाबा ने तो इसे लेकर आत्मदाह तक की चेतावनी दे डाली. हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दम घुटने से मौत होने की बात सामने आई है.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिम्मत सिंह ने बताया कि गुरुवार को इन्दौली गांव के पहाड़ में चामुंडा माता मंदिर के पास महेंद्र पुत्र मुरली राम के खेत में एक नंदी (सांड) की मौत हो जाने के बाद सूचना मिलते ही थानाधिकारी रामकिशन यादव पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंच गए और मामले की जांच में जुट गए. साथ ही मृतक सांड (नंदी) का पोस्टमार्टम कराने के लिए मौके पर ही पशु चिकित्सक को बुलाया गया.

किसने क्या कहा, सुनिए....

लोगों के विरोध के बाद एएसपी हिम्मत सिंह, डीएसपी प्रदीप यादव मौके पर पहुंचे और जुरहरा सहित पहाड़ी थाने का पुलिस जाप्ता भी मौके पर बुलाया गया और आक्रोशित साधु-संतों सहित बजरंग दल के कार्यकर्ताओं से समझाइश कर पशु चिकित्सक से पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद विधिवत तरीके से नंदी को दफनाया गया. वहीं, पशु चिकित्सक ने बताया कि नंदी की मौत दम घुटने के कारण से हुई है, जबकि साधु-संतों और बजरंग दल के कार्यकर्ता नंदी की गोली लगने से मौत की आशंका जता रहे थे. लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद स्पष्ट हो गया.

आत्मदाह की दी चेतावनी : नंदी की मौत के बाद मौके पर मौजूद धर्म शरण बृजवासी बाबा ने आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर Self Immolation Warning on Bull Death) आत्मदाह की चेतावनी दी. जहां अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिम्मत सिंह ने बाबा से समझाइश कर मामला शांत कराया.

पढ़ें :भरतपुर: अज्ञात शख्स ने सांड को मारी गोली, स्थानीय लोगों में आक्रोश

डीएसपी और बृजवासी बाबा में नोकझोंक : बाबा की आत्मदाह की चेतावनी देने पर डीएसपी प्रदीप यादव ने कहा कि बाबा (Death of Nandi in Bharatpur) आप राष्ट्र की धरोहर हो. हम आपको आत्मदाह नहीं करने देंगे. इस दौरान दोनों में नोकझोंक हो गई. वहीं, तत्परता दिखाते हुए एएसपी हिम्मत सिंह ने मामले में बाबा से समझाइश कर मामले को शांत कराया.

नंदी के शव को पिकअप गाड़ी से डालकर गए : बजरंग दल के रामेश्वर बैंसला ने आरोप लगाते हुए कहा कि मृत सांड के शव को अज्ञात असामाजिक तत्व गाड़ी से मंदिर के पास डालकर गए हैं. मौके पर गाड़ी के टायरों के निशान बन रहे हैं. पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है.

मौके पर भारी पुलिस बल तैनात : बजरंग दल और गौ सेवकों के विरोध के बाद मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिम्मत सिंह ने शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जुरहरा थानाधिकारी जयप्रकाश, पहाड़ी थानाधिकारी शिव लहरी मीणा को मौके पर बुला लिया. साथ ही कामां थानाधिकारी रामकिशन यादव पुलिस जाप्ते के मौके पर ही मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details