नदबई (भरतपुर).अपराधिक घटनाओं को देखते हुए बेटियों के लिए रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर (Rani Laxmibai Self Defense Training Camp) का आयोजन किया गया. समग्र शिक्षा (समसा) की ओर से ये प्रशिक्षिण शिविर आयोजित किया गया है. जिसमें 105 लोगों को प्रशिक्षण दिया गया.
प्रशिक्षक नीलम मुद्गल ने बताया कि राजस्थान में महिला अपराध काफी बढ़ गया crime against women in Rajasthan) है. जिसके चलते बेटियों को अपराधियों से सुरक्षित बनाने के लिए सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग काफी महत्वपूर्ण साबित हो रही. प्रशिक्षण शिविर में शनिवार को प्रशिक्षणार्थियों को आत्मरक्षा के गुर सिखाए (Bharatpur PT teacher trained for self defence). साथ ही महिलाओं और बालिकाओं को बालअधिकार, बाल सुरक्षा, गुड टच , बैड टच, किशोरावस्था में कौशल विकास, साइबर काइम आदि के बारे में जानकारी दी गई.
भरतपुर में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन प्रशिक्षक नीलम मुद्गल ने बताया कि सरकारी स्कूलों की महिला शारीरिक शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जा रहा है. वहीं जिन स्कूलों में महिला शारीरिक शिक्षक नहीं हैं, उन स्कूलों में किसी भी महिला शिक्षक को आत्मरक्षा प्रशिक्षण के लिए उन्हें प्रशिक्षित किया जा रहा है. शिविर में प्रशिक्षित होने के बाद सभी महिला शिक्षक अपने-अपने स्कूलों में जाकर लड़कियों को प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर बनाएंगी (Bharatpur girl wil learn self defence).
यह भी पढ़ें.7 year Old girl Raped By A Teenager : 7 साल की मासूम से 14 साल के नाबालिग ने किया रेप, वारदात के बाद आरोपी फरार
प्रशिक्षण प्रभारी हरीश चौधरी ने बताया कि प्रशिक्षण में चार दक्ष प्रशिक्षकों ने नदबई ब्लॉक के लगभग 105 टीचर को प्रशिक्षण दिया (Bharatpur 105 lady learn self defence). आज के समय में जहां हर समय महिलाओं और बालिकाओं के जीवन पर जोखिम बना रहता है. ऐसे समय में महिलाओं और बालिकाओं को स्वयं रक्षा की ट्रेनिंग देने की विशेष आवश्यकता है. प्रशिक्षण में आत्मरक्षा के गुर जैसे ट्रोली अलर्ट, राइडिंग हॉर्स, फाइटिंग पॉजिशन, अपर, मीडिल, लोअर पंच राइट फॉरवर्ड आदि के बारे में सिखाया जा रहा हैं. इस मौके पर दक्ष प्रशिक्षक राजेश गौतम, विमला देवी, नामिका चौधरी, तुलसीराम, यूनुस चिड्डा आदि उपस्थित रहे.