राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुर: बृज विश्वविद्यालय का द्वितीय दीक्षांत समारोह कल, छात्रों पर भारी छात्राएं...79 में 62 मेडल पर छात्राओं का कब्जा - Second convocation of Brij University

भरतपुर में बुधवार को महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय का द्वितीय दीक्षांत समारोह आयोजित होगा. इस बार कुल 79 मेडल प्रदान किए जाएंगे. जिनमें से 62 मेडल छात्राओं को प्रदान किए जाएंगे.

bharatpur news, rajasthan news, भरतपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज
बृज विश्वविद्यालय का द्वितीय दीक्षांत समारोह कल

By

Published : Mar 9, 2021, 7:46 PM IST

भरतपुर. महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय की छात्राएं, छात्रों पर भारी हैं. इस बार महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय का दूसरा दीक्षांत समारोह 10 मार्च को आयोजित होगा. समारोह में कुल 79 मेडल प्रदान किए जाएंगे.

जिनमें से 62 मेडल छात्राओं को प्रदान किए जाएंगे. वहीं, दीक्षांत समारोह से 1 दिन पहले मंगलवार को विश्वविद्यालय प्रशासन ने दीक्षांत समारोह की रिहर्सल की. विश्वविद्यालय के उप कुलपति डॉ. अरुण कुमार पांडेय ने बताया कि 10 मार्च को ब्रिज विश्वविद्यालय का द्वितीय दीक्षांत समारोह आयोजित किया जाएगा. जिसमें राज्यपाल कलराज मिश्र जयपुर से वर्चुअल के रूप से मौजूद रहेंगे.

पढ़ें:गणेश घोघरा ने सदन में कहा- हम आदिवासी खुद को हिंदू नहीं मानते हैं, हमारे ऊपर हिंदू धर्म थोपा जा रहा है

79 में से 62 मेडल छात्राओं को

डॉ. अरुण कुमार पांडे ने बताया कि दीक्षांत समारोह में कुलाधिपति कलराज मिश्र की मौजूदगी में 2019 और 2020 के 79 विद्यार्थियों को मेडल प्रदान किए जाएंगे. जिनमें से 62 मेडल छात्राओं को प्रदान किए जाएंगे. इनमें 2 चांसलर मेडल, 7 सामाजिक विशिष्ट पदक, 58 गोल्ड समेत कुल 79 मेडल प्रदान किए जाएंगे.

फैक्ट

  • वर्ष 2019 में 32 स्वर्ण पदक, 5 रजत, 4 एंडोमेंट और 1 चांसलर पदक
  • वर्ष 2020 में 27 स्वर्ण पदक, 5 रजत, 4 एंडोमेंट व 1 चांसलर पदक दिए जाएंगे
  • करीब 40 हजार विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान की जाएंगी
  • एक घंटे के राज्यपाल बने सहायक कुलसचिव

दीक्षांत समारोह से पूर्व मंगलवार को आगरा रोड स्थित ग्लोबल लॉ इंस्टीट्यूट में समारोह की रिहर्सल की गई. इस दौरान विश्वविद्यालय के सहायक कुल सचिव प्रशांत कुमार को 1 घंटे के लिए राज्यपाल और लॉ इंस्टिट्यूट के प्राचार्य डॉ. हरिशंकर शर्मा को सांकेतिक कुलपति बनाया गया. रिहर्सल के दौरान विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आरकेएस धाकरे, एसोसिएट प्रोफेसर सतीश त्रिगुणायत समेत विश्वविद्यालय प्रशासन मौजूद था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details