कामां (भरतपुर).जिले मेंकामां थाना पुलिस ने चोरी के मामले में खुलासा करते हुए दूसरे आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पहले गिरफ्तार किए गए आरोपी की निशानदेही पर सामान भी बरामद कर लिया है. साथ ही गिरफ्तार किए गए आरोपी ने अपने दो अन्य साथियों के नाम भी पुलिस को बताए. इस आधार पर पुलिस ने दूसरे आरोपी को गिरफ्तार किया है. वहीं, तीसरे आरोपी की सरगर्मी से तलाश की जा रही है.
पढ़ें:ठग दीपक अरोड़ा के पार्टनर दंपती गुरुग्राम से गिरफ्तार, डबल करने के नाम किया था फ्रॉड
कामां थानाधिकारी कमरुद्दीन खान ने बताया कि कामां कस्बे के अब्बास कॉलोनी निवासी सुमन देवी ने 14 मार्च को मामला दर्ज कराया, जिसमें उल्लेख किया गया था कि वो बाहर गए हुए थे और उनके सूने मकान से चोरों ने घर में रखे 1 लाख 92 हजार रुपये कैश सहित सोने और चांदी के जेवरात चोरी कर लिए. इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी और कार्रवाई करते हुए पहले आरोपी आमिर (पुत्र-आस मोहम्मद) को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. इससे चोरी की गई राशि सहित जेवरात बरामद कर लिए गए. साथ ही आरोपी से मिली जानकारी के आधार पर उसके साथी राहुल उर्फ गोलू (पुत्र-रोजदार, निवासी-आवास कॉलोनी) को भी पुलिस ने दबिश देकर उसके घर से गिरफ्तार कर लिया.
भरतपुर के कामां में चोरी के मामले में आरोपी गिरफ्तार पढ़ें:झालावाड़: गांव में निकासी देखकर घर लौट रही नाबालिग के साथ दुष्कर्म, मामला दर्ज
फिलहाल गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की जा रही है. उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा. वहीं, मामले में सहयोगी आरोपी की भी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है. पुलिस का कहना है कि उसे भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.