राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुर: एसडीएम ने किया डीग सीएचसी का निरीक्षण - डीग न्यूज

भरतपुर के डीग एसडीएम हेमंत कुमार ने डीग सीएचसी का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अस्पताल में साफ-सफाई के लिए सीएचसी प्रभारी को निर्देशित किया. साथ ही सीएचसी में होने वाली समस्याओं के निस्तारण के लिए जिला कलेक्टर से बातचीत करने का आश्वासन दिया.

Breaking News

By

Published : Sep 16, 2020, 4:31 PM IST

डीग (भरतपुर).जिले के डीग में बुधवार को एसडीएम हेमंत कुमार ने सीएचसी का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान एसडीएम ने अस्पताल में भर्ती वार्ड, ओपीडी, दवा काउंटर के साथ बीसीएमओ कार्यालय का भी निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने सीएचसी प्रभारी डॉ. नंदलाल मीणा को साफ सफाई के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

बीसीएमओ कार्यालय में फाइलों के साथ अन्य दस्तावेज खुले में रखे हुए थे, जिनके बारे में एसडीएम ने बीसीएमओ डॉ. हिमांशु पाराशर से जानकारी मांगी. इस पर डॉ. पाराशर ने कहा कि बजट के अभाव के चलते दस्तावेजों को रखने के लिए अलमारी खरीदने के लिए पैसे नहीं हैं. एसडीएम ने बताया कि सीएचसी के निरीक्षण में साफ-सफाई को लेकर कुछ कमियां पाई गई हैं, जिसके लिए सीएचसी प्रभारी मीणा को निर्देश दिए गए हैं. वहीं दवाइयों की अस्पताल में पर्याप्त व्यवस्था है.

पढ़ें-भरतपुर : कामां में जानलेवा हमले के आरोपी को पुलिस ने दबोचा

एसडीएम ने कहा कि बीसीएमओ कार्यालय में बजट की कमी पाई गई है, जिसके लिए सीएमएचओ व कलेक्टर से गुजारिश की जाएगी, जिससे सीएचसी व बीसीएमओ कार्यालय की व्यवस्थाएं सुचारू रूप से चल पाएं. एसडीएम हेमंत कुमार को रिक्त पड़े पदों के बारे में सीएससी प्रभारी डॉ. नंदलाल मीणा ने अवगत कराया. एसडीएम हेमंत कुमार ने जल्द से जल्द जिला कलेक्टर नथमल डिडेल से बातचीत कर समाधान कराने का आश्वासन दिया.

डीग सीएससी अस्पताल में शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर ना होने की वजह से लोगों को भारी परेशानी होती है. इस पर एसडीएम हेमंत कुमार ने लोगों से रू-ब-रू होते हुए उनकी समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान कराने का आश्वासन दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details