डीग (भरतपुर).जिले के डीग में बुधवार को एसडीएम हेमंत कुमार ने सीएचसी का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान एसडीएम ने अस्पताल में भर्ती वार्ड, ओपीडी, दवा काउंटर के साथ बीसीएमओ कार्यालय का भी निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने सीएचसी प्रभारी डॉ. नंदलाल मीणा को साफ सफाई के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
बीसीएमओ कार्यालय में फाइलों के साथ अन्य दस्तावेज खुले में रखे हुए थे, जिनके बारे में एसडीएम ने बीसीएमओ डॉ. हिमांशु पाराशर से जानकारी मांगी. इस पर डॉ. पाराशर ने कहा कि बजट के अभाव के चलते दस्तावेजों को रखने के लिए अलमारी खरीदने के लिए पैसे नहीं हैं. एसडीएम ने बताया कि सीएचसी के निरीक्षण में साफ-सफाई को लेकर कुछ कमियां पाई गई हैं, जिसके लिए सीएचसी प्रभारी मीणा को निर्देश दिए गए हैं. वहीं दवाइयों की अस्पताल में पर्याप्त व्यवस्था है.