राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Road Accident in Bharatpur: परीक्षा ड्यूटी पर जा रहे शिक्षक को ट्रक ने कुचला, मौके पर मौत

भरतपुर में दर्दनाक सड़क हादसे में एक शिक्षक की मौत हो गई. हादसे के दौरान शिक्षक परीक्षा में ड्यूटी देने जा रहे थे, तभी ट्रक ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी, जिसमें उनकी मौत हो (teacher crushed by truck in Bharatpur) गई. जबकि एक महिला शिक्षक जख्मी हो गई.

Road Accident in Bharatpur
Road Accident in Bharatpur

By

Published : Feb 11, 2023, 10:21 AM IST

शिक्षक को ट्रक ने कुचला

भरतपुर. परीक्षा में ड्यूटी देने भरतपुर जा रहे स्कूटी सवार एक शिक्षक को ट्रक ने टक्कर मार दी. इस हादसे में जख्मी शिक्षक की मौत हो गई. जबकि घटना के दौरान स्कूटी के पीछे बैठी महिला शिक्षक घायल हो गई. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन इसके बाद के वाकया ने मानवता शर्मसार कर दिया. पुलिस शव को एंबुलेंस या गाड़ी की बजाय एक रिक्शे पर लेकर अस्पताल पहुंची. इसके बाद शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया. जबकि घायल महिला शिक्षक का आरबीएम अस्पताल में उपचार चल रहा है.

घायल महिला शिक्षक योगेश कुमारी ने बताया कि शनिवार सुबह वो शिक्षक युगल सिंह के साथ स्कूटी से कुम्हेर से भरतपुर आ रही थी. युगल सिंह की सीईटी परीक्षा में आरडी गर्ल्स कॉलेज में ड्यूटी लगी थी. जबकि उनको हरिदत्त कॉलेज जाना था. इस बीच कंजौली लाइन के पास आगे से तेज गति में आ रहे एक ट्रक ने स्कूटी को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि स्कूटी चला रहे शिक्षक युगल सिंह की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि पीछे बैठी शिक्षिका योगेश कुमारी को मामूली चोट आई है.

इसे भी पढ़ें- Sikar Road Accident: शादी से लौट रहे थे दोस्त, हादसे में 2 की मौत

घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई. घटना के बाद यहां मानवता शर्मसार हो गई. सड़क पर पड़े शिक्षक युगल सिंह के शव को किसी एंबुलेंस या गाड़ी में रखवा कर ले जाने की बजाय पुलिस ने उसे एक रिक्शा में रखवा दिया और रिक्शा से ही उसे अस्पताल की मोर्चरी लेकर पहुंचे. घायल महिला को आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया. मृतक युगल सिंह हनुमानगढ़ के रहने वाले थे और कुम्हेर के पास नगला गारौली के स्कूल में शिक्षक थे.

युगल सिंह कुम्हेर में किराए के मकान में रहते थे. उनके परिवार में पत्नी और एक छोटा बेटा है. पुलिस ने शव को आरबीएम जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. पोस्टमार्टम की कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details