भरतपुर. महारानी श्री जया महाविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष कार्यालय का रविवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने उद्घाटन किया. इस अवसर पर सतीश पूनिया ने राजस्थान सरकार पर छात्र शक्ति के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाया. पूनिया ने कहा कि बेरोजगारी के खिलाफ प्रदेश के छात्र उद्वेलित हैं. यही वजह है कि छात्रसंघ चुनावों में एनएसयूआई को सफलता नहीं मिली. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के हाथ जोड़ो यात्रा पाखंड का जवाब जनता इसी साल नवंबर में देगी.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया रविवार दोपहर एमएसजे कॉलेज पहुंचे. यहां पर छात्र संघ अध्यक्ष पवन चिकसाना के कार्यालय का उद्घाटन किया और माला पहनाकर पवन को कुर्सी पर बैठाया. निया ने कहा कि छात्रसंघ चुनाव राजनीति का पूर्वाभ्यास है. प्रदेश के छात्र बेरोजगारी को लेकर कांग्रेस सरकार के खिलाफ उद्वेलित हैं और उनमें प्रदेश की सरकार के खिलाफ नाराजगी है. यही वजह है कि प्रदेश की अधिकतर विश्वविद्यालय व महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनावों में एनएसयूआई को सफलता नहीं मिली. इसीलिए राज्य सरकार छात्रों के साथ भेदभाव कर रही है. पूरे राजस्थान में राज्य सरकार छात्रों के साथ इसी तरह का बर्ताव कर रही है.