डीडवाना (नागौर). डीडवाना में भाजपा की ओर से संभाग स्तरीय किसान सम्मेलन (BJP Kisan Sammelan) का आयोजन हुआ. इस सम्मेलन में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया सहित उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़, राजसमंद सांसद दीया कुमारी, सीकर सांसद स्वामी सुमेधानंद सरस्वती, चुरू सांसद राहुल कस्वा, पूर्व मंत्री सीआर चौधरी, पूर्व मंत्री प्रभुलाल सैनी सहित भाजपा के अनेक नेताओं ने शिरकत की.
इस सम्मेलन के माध्यम से किसानों को बड़ा राजनीतिक संदेश दिया गया और मोदी सरकार की किसानों के लिए लागू की गई योजनाओं की जानकारी देकर किसानों को साधने का प्रयास किया गया. इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने प्रदेश की गहलोत सरकार (Poonia targeted Gehlot) और राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा. पूनिया ने गहलोत सरकार पर किसान, मजदूर, आमजन, कर्मचारी विरोधी होने के साथ ही हिंदू और गोविरोधी होने का भी आरोप लगाया.
पढ़ें.भरतपुर की घटना पर बोले पूनिया, सीएम गहलोत के बयान से अपराधियों के हौसले बुलंद
उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने विधानसभा चुनाव से पूर्व 10 दिनों के भीतर किसानों का कर्जा माफ करने का वादा किया था, मगर 352 दिन गुजरने के बाद भी 7 लाख किसान 1 करोड़ 30 लाख रुपए की कर्ज माफी का इंतजार कर रहे हैं. उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री राजस्थान में बत्ती गुल योजना लेकर आए हैं, मगर अब प्रदेश की जनता परमानेंट कांग्रेस की बत्ती गुल करेगी.
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने मोदी सरकार की अनेक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि मोदी सरकार की योजनाओं से किसानों और आमजन के जीवन में सकारात्मक बदलाव आया है. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से 12 करोड़ किसानों को सीधा लाभ पहुंचा है. कार्यक्रम से पूर्व डीडवाना में 51 ट्रैक्टरों के साथ वाहन रैली निकाली गई जिसमें प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया सहित अनेक भाजपा नेताओं ने भाग लिया.