भरतपुर. जिले में सरपंच पद के लिए दो चरणों का मतदान हो चुका है और अब तीसरे चरण का मतदान 29 तारिख को होना है. लेकिन दो चरणों के मतदान के बाद जीतने वाले प्रत्याशी और हारने वाले प्रत्याशी दोनों ही ग्रामीणों के साथ मारपीट पर उतारू हैं. जीतने वाले प्रत्याशी को उसकी उम्मीद के मुताबिक वोट नहीं मिले, जिसके चलते वह ग्रामीणों की पिटाई कर रहे हैं. वहीं, हारने वाले प्रत्याशियों को जिसने वोट नहीं दिए वे उस पर अपना गुस्सा उतार रहे हैं.
ऐसा ही मामला जिले की दो ग्राम पंचायतों से सामने आया है. पीड़ित पक्ष के लोगों ने शुक्रवार को जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर पहुंच कर जमकर प्रदर्शन किया और एसपी को मामले से अवगत कराया. पीड़ित पक्ष के लोगों ने बताया कि महचोली ग्राम पंचायत से ब्रजलता और अनुपम नाम की महिलाएं सरपंच पद के लिए खड़ी हुई थी.
ब्रजलता ने पूरे ग्राम पंचायत में वोट देने की एवज में महिलाओं को चांदी की पायल और 15 सौ रुपए प्रति वोट के हिसाब से बांटे थे. जिसके बाद पूरी ग्राम पंचायत ने ब्रजलता को वोट दिए और वो जीत गई. लेकिन जब ब्रजलता को उसकी उम्मीद के मुताबिक वोट नहीं मिले तो उसके समर्थकों और परिजनों ने दूसरे प्रत्याशी के समर्थकों के साथ गुरुवार देर रात मारपीट की. साथ ही वोट की एवज में दिए पायल और पैसे वापस लौटान की धमकी भी दी.