कामां (भरतपुर). जिले के कामां थाना क्षेत्र के गांव सबलाना में चुनावी रंजिश को लेकर 2 पक्षों में विवाद हो गया. मामूली कहासुनी के बाद एक पक्ष के दो दर्जन से अधिक लोगों ने वर्तमान सरपंच आबिद हुसैन के घर पर हमला बोल दिया और लाठियों से पीट-पीटकर आधा दर्जन से अधिक लोगों को लहूलुहान कर दिया.
चुनावी रंजिश को लेकर सरपंच के घर पर हमला घटना के बाद सरपंच परिवार के लोगों ने घायलों को गंभीर हालत में कामा अस्पताल में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद चार घायलों को भरतपुर रेफर कर दिया. वहीं दूसरे पक्ष के भी कुछ घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना मिलने पर कामा थाने के एएसआई हरवीर सिंह मय जाप्ते के मौके पर पहुंचे और हमलावरों की तलाश में उनके घरों पर दबिश थी, लेकिन तब तक हमलावर घरों को छोड़कर फरार हो चुके थे.
पढ़ें-VIRAL VIDEO: दुकान बंद कराने गई पुलिस पर पिता-पुत्र ने किया हमला, वर्दी फाड़ी
एसआई हरवीर सिंह ने बताया कि गांव सबलाना के वर्तमान सरपंच आबिद हुसैन परिवार व शमसुद्दीन परिवार में चुनाव में हार जीत को लेकर रंजिश चल रही थी. गुरुवार को इसी रंजिश को लेकर मामूली कहासुनी के बाद शमसुद्दीन पक्ष के 2 दर्जन से अधिक लोगों ने लाठियों लाठियां लेकर लोगों ने सरपंच आबिद हुसैन को गांव में घेर लिया और लाठियों से जमकर पिटाई कर उसे लहूलुहान कर दिया. हमलावर यहीं नहीं रुके, इसके बाद उन्होंने सरपंच के घर पर जाकर परिवार के लोगों पर हमला कर दिया.
घर पर हमले में सरपंच पक्ष के इमरत पुत्र कुर्शीद, रसीद पुत्र बशीर, रूजदार पुत्र मामूर ,ताबुल पुत्र सूबेदार, हस्सन पुत्र सूबेदार पूर्व सरपंच आबिदा पत्नी आबिद हुसैन, बसकरी पत्नी इमरत गंभीर रूप से लहूलुहान हो गए. जिनमें से 4 घायलों की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने भरतपुर रेफर कर दिया. वहीं दूसरे पक्ष के इमरान पुत्र समसुद्दीन, धौली पत्नी अलीम, सादिक पुत्र शहाबुद्दीन को भी कामा अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनका उपचार जारी है. सरपंच पक्ष द्वारा कामां थाने में मामला दर्ज कराया जा रहा है.