भरतपुर. जिले के सीकरी क्षेत्र में सिहावली गांव के सरपंच प्रत्याशी आबेद खान का चुनाव प्रचार से लौटते समय बोलेरो में सवार लोगों ने अपहरण कर लिया. घटना के बाद परिजनों ने प्रतिद्वंदी समेत सात लोगों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कराया है. जिसके बाद पुलिस रिश्ते की अनबन के कारण प्रत्याशी के चचेरे भाई के ससुराल वालों की ओर से अपहरण करने की बात कह रही है. वहीं, परिजनों का आरोप है कि पुलिस की ओर से इस पूरे मामले में लापरवाही बरती जा रही है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सिहावली निवासी जमशेद ने मामला दर्ज कराया है कि उसका छोटा भाई आबेद खान सिहावली ग्राम पंचायत से सरपंच पद का चुनाव लड़ रहा है. शनिवार रात को वह गांव किशनपुरा से घर लौट रहा था. तभी रास्ते में प्रतिद्वंदी छज्जू खेड़ा निवासी हाकम उर्फ हक्कू, परवेज, लियाकत, इंताज, वकील, मुबीन, फज्जू आदि ने हथियार के बल पर आबेद का अपहरण कर ले गए. आबेद के अपहरण के बाद ग्रामीण और परिजन पुलिस थाने पहुंचे और दोषियों की गिरफ्तारी करने की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन किया. इसके बाद ग्रामीणों ने नायब तहसीलदार को जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा है.