राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुर: चुनाव प्रचार से लौट रहे प्रत्याशी का अपहरण, प्रतिद्वंदी समेत सात के खिलाफ मामला दर्ज - सिहावली ग्राम पंचायत

भरतपुर में सोमवार को सिहावली गांव के सरपंच प्रत्याशी का चुनाव प्रचार से लौटते समय बोलेरो में सवार बदमाशों ने अपहरण कर लिया. जिसके बाद ग्रामीण और परिजन पुलिस थाने पहुंचे और दोषियों की गिरफ्तारी करने की मांग करते हुए विरोध-प्रदर्शन किया.

भरतपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज, bharatpur news, rajasthan news
सरपंच पद के प्रत्याशी का अपहरण

By

Published : Sep 21, 2020, 3:43 PM IST

भरतपुर. जिले के सीकरी क्षेत्र में सिहावली गांव के सरपंच प्रत्याशी आबेद खान का चुनाव प्रचार से लौटते समय बोलेरो में सवार लोगों ने अपहरण कर लिया. घटना के बाद परिजनों ने प्रतिद्वंदी समेत सात लोगों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कराया है. जिसके बाद पुलिस रिश्ते की अनबन के कारण प्रत्याशी के चचेरे भाई के ससुराल वालों की ओर से अपहरण करने की बात कह रही है. वहीं, परिजनों का आरोप है कि पुलिस की ओर से इस पूरे मामले में लापरवाही बरती जा रही है.

सरपंच पद के प्रत्याशी का अपहरण

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सिहावली निवासी जमशेद ने मामला दर्ज कराया है कि उसका छोटा भाई आबेद खान सिहावली ग्राम पंचायत से सरपंच पद का चुनाव लड़ रहा है. शनिवार रात को वह गांव किशनपुरा से घर लौट रहा था. तभी रास्ते में प्रतिद्वंदी छज्जू खेड़ा निवासी हाकम उर्फ हक्कू, परवेज, लियाकत, इंताज, वकील, मुबीन, फज्जू आदि ने हथियार के बल पर आबेद का अपहरण कर ले गए. आबेद के अपहरण के बाद ग्रामीण और परिजन पुलिस थाने पहुंचे और दोषियों की गिरफ्तारी करने की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन किया. इसके बाद ग्रामीणों ने नायब तहसीलदार को जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा है.

पढ़ें:पाली में 31 अक्टूबर तक धारा 144 लागू, इन नियमों का करना होगा पालन

इस पूरे मामले में पुलिस का कहना है कि आबेद के चचेरे भाई की शादी गांव सहसन में हुई है. दोनों पक्षों में किसी बात को लेकर अनबन चल रही थी. इसी वजह से सहसन के लोगों द्वारा आबेद का अपहरण किया गया है. साथ ही पुलिस का कहना है कि जल्द ही अपहरण व्यक्ति का पता लगाया जाएगा. दोषियों को भी जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details