राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुर: कामां में लाखों रुपए खर्च कर सैनिटाइजर चेंबरों का किया शुभारंभ, शुभारंभ होने के बाद से ही खराब पड़े चेंबर नहीं मिला जनता को लाभ - कामां सैनिटाइजर चेंबरों नहीं को कोई इस्तेमाल

भरतपुर के कामां कस्बे में नगर पालिका कार्यालय के पास करीब लाखों रुपए खर्च कर नगर पालिका ने सैनिटाइजर चेंबर बनवाए गए थे. जिनका उपखंड अधिकारी की ओर से शुभारंभ भी कराया गया था, लेकिन शुभारंभ के बाद से ही यह चेंबर खराब पड़े हैं और उनका जनता के लिए कोई उपयोग नहीं हो रहा है.

bharatpur latest news  rajasthan latest news
कामां में लाखों रुपए खर्च कर सैनिटाइजर चेंबरों का किया शुभारंभ

By

Published : May 18, 2021, 10:52 PM IST

कामां (भरतपुर).जिले के कामां कस्बा के नगर पालिका कार्यालय के पास और कस्बा के लाल दरवाजा के पास करीब लाखों रुपए खर्च कर नगर पालिका ने सैनिटाइजर चेंबर बनवाए गए हैं. जिनका उपखंड अधिकारी से शुभारंभ भी कराया गया. लेकिन शुभारंभ के बाद से ही सैनिटाइजर चेंबर खराब पड़े हैं और उनका जनता के लिए कोई उपयोग नहीं हो रहा है. जिसे लेकर कस्बा के सामाजिक कार्यकर्ता विजय मिश्रा ने नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी श्याम बिहारी गोयल पर आरोप लगाए हैं.

कामां में लाखों रुपए खर्च कर सैनिटाइजर चेंबरों का किया शुभारंभ

जिसके बाद पालिका अध्यक्ष गीता खंडेलवाल ने अपना बयान जारी कर अवगत कराया कि सैनिटाइजर चेंबरों की मशीन को कोई असामाजिक तत्व खराब कर गया है. जिन्हें शीघ्र दुरुस्त कराकर जनता के लिए समर्पित किया जाएगा और उसकी जांच कर असामाजिक तत्वों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. जबकि सामाजिक कार्यकर्ता विजय मिश्रा ने आरोप लगाते हुए कहा है कि नगर पालिका द्वारा जो सैनिटाइजर चेंबर लाखों रुपए खर्च कर लगाए हैं.

पढ़ें:कोरोना महामारी : भूख से होने वाली मौत पर कैसे लगे रोक ?

उनपर एक व्यक्ति देखरेख के लिए भी नियुक्त किया गया है. साथ ही जिन स्थानों पर सैनिटाइजर चेंबर लगे हुए हैं. उन्हें स्थानों पर पूर्व से ही सीसीटीवी कैमरे भी लगे हुए हैं जो व्यक्ति सैनिटाइजर चेंबरों की मशीनों को खराब करके गया है. उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई कराकर मशीनों को सुचारू रूप से संचालित किया जाए. जिससे कि आमजन को इनका फायदा मिल सके.

वहीं, इस संदर्भ में जब नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी श्याम बिहारी गोयल से वार्ता की गई तो उन्होंने अवगत कराया कि इस मामले को लेकर पालिका अध्यक्ष अपना बयान जारी कर चुकी हैं. मुझे जानकारी नहीं है कितनी लागत चेंबर लगाने में आई है. असामाजिक तत्वों के बारे में जानकारी की जा रही है. साथ ही अग्रिम निर्णय पालिका अध्यक्ष ही लेंगे और अपना पल्ला झाड़ लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details