डीग (भरतपुर). डीग नगर रोड स्थित अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय का सैनी समाज के लोगों द्वारा घेराव किया गया. इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बुग लाल मीणा को सैनी समाज के लोगों द्वारा एक बालिका को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के मामले में कार्रवाई ना होने के कारण ज्ञापन दिया गया.
नाबालिग को बहला फुसला कर ले जाने के मामले में सैनी समाज ने किया एएसपी ऑफिस का घेराव ज्ञापन के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बुक लाल मीणा ने थाना अधिकारी को मौके पर बुलाकर अग्रिम कार्रवाई से लोगों को अवगत कराया. जिस पर एडिशनल एसपी लाल मीणा ने लोगों को आश्वासन दिया है कि इस मामले में टीमें कार्रवाई के लिए लगी हुई हैं. उन्हें आशा है कि जल्दी ही इस मामले में दोनों ही आरोपियों को दस्तयाब कर लिया जाएगा.
पढ़ें-जोधपुर : नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार
गौरतलब है कि 27 मार्च को बालिका विद्यालय पढ़ने गई थी, लेकिन शाम को जब वह घर नहीं लौटी तो परिजनों को चिंता सताने लगी. जिस पर परिजनों ने इधर-उधर देखने के बाद 30 मार्च को डीग कोतवाली में मामला दर्ज करा दिया. 15 दिन बाद भी कार्रवाई नहीं होने पर आज डीग कस्बे वासियों ने डीग थाने पर एडिशनल एसपी से जाकर मुलाकात की. कस्बे वासियों ने लड़की को जल्द से जल्द बरामद करने की बात कही और एडिशनल एसपी बुग लाल मीणा ने थाना प्रभारी रघुवीर सिंह से जल्द से जल्द लड़की ने लड़के को गिरफ्तार करने की बात कही है.