भरतपुर.जिले में सैनी समाज का आरक्षण आंदोलन चल रहा है. इस बीच धरना स्थल पर एक आंदोलनकारी ने आत्महत्या कर ली. मंगलवार सुबह आंदोलन स्थल के पास युवक का शव मिला. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आरबीएम जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
संघर्ष समिति के मीडिया प्रभारी डीके कुशवाहा ने बताया कि आंदोलन स्थल अरोदा पर सड़क किनारे ईंट भट्टे के पास मंगलवार सुबह एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली. कुशवाहा ने बताया कि मृतक की पहचान वैर क्षेत्र के गांव गनहार निवासी मोहन सैनी (38) पुत्र परभाती के रूप में हुई है. मृतक बीते कई दिन से आंदोलन स्थल पर ही था. बताया जा रहा है कि युवक कमेटी के रुख से नाराज था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए आरबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है.