डीग (भरतपुर). उपखंड के वन संरक्षित्र क्षेत्र में लगभग 6 से अधिक स्थानों पर बड़े पैमाने पर अवैध खनन धड़ल्ले से चल रहा है. इसे रोकने के लिए उत्तरदायी वन, खनिज और पुलिस विभाग के लोग इस पर लगाम लगाने के स्थान पर चौथ वसूली में लगे हुए हैं.
ब्रज अंचल के संत समाज के प्रवक्ता राधा कांत शास्त्री ने डीग कामा नगर और पहाड़ी क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर चल रहे अवैध खनन पर रोष जताते हुए प्रदेश मुख्यमंत्री और जिला कलेक्टर से अवैध खनन को रोकने के लिए तत्काल कारगर कदम उठाने की मांग की है. साथ ही चेतावनी दी है कि यदि सरकार और प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई नहीं की तो मजबूर होकर साधु संतों को धरना प्रदर्शन और आंदोलन जैसे कदम उठाना पड़ेंगे.