कामां (भरतपुर).जिले के कामां ब्रज क्षेत्र में अवैध खनन बंद कराने को लेकर साधु-संतों की ओर से भैंसड़ा के गिरिराज पर्वत की तलहटी में अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन शुरू किया गया था. जिसमें कोरोना संक्रमण के चलते जिला कलेक्टर के आदेश के बाद साधु-संतों ने धरना स्थगित कर दिया था.
जिसके बाद उनका कहना है कि हवन यज्ञ कर प्रशासन की सद्बुद्धि के लिए विरोध प्रदर्शन शुरू करने को लेकर तरीका अपनाया जाएगा. जिसके बाद उन्होंने धरना समाप्ति का ज्ञापन एसडीएम पहाड़ी को सौंपकर अवगत कराया गया. संत बाबा हरी बोल दास ने बताया कि कामां ब्रज क्षेत्र में अवैध खनन माफियाओं द्वारा धड़ल्ले से अवैध खनन कर ब्रज के पर्वतों को नष्ट किया जा रहा है. जबकि जिला प्रशासन द्वारा स्थानीय प्रशासन को अवैध खनन कर्ताओं के विरुद्ध कार्रवाई करने और अवैध खनन पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाने के निर्देश और आदेश दिए जा चुके हैं.