भरतपुर. अशोक गहलोत सरकार में पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह के बेटे अनिरुद्ध सिंह एक बार फिर पूर्व मुख्यमंत्री सचिन पायलट के समर्थन में मैदान में हैं. मंत्री पुत्र जयपुर में पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के साथ अनशन स्थल पर बैठे रहे. इतना ही नहीं, अनिरुद्ध ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक पुराना साक्षात्कार वीडियो ट्विटर पर अपलोड कर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के राजनीतिक वजूद पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं.
मामा जी के लिए जान भी हाजिर : अनिरुद्ध सिंह ने अनशन पर बैठे सचिन पायलट का एक फोटो अपलोड करते हुए ट्वीट किया है कि मामा जी के लिए जान भी हाजिर है. साथ ही एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि फैसले की घड़ी दूर नहीं. अनिरुद्ध सिंह ने रायबरेली की एमएलए अदिति सिंह के साथ सेल्फी अपलोड कर जयपुर चलने का आह्वान भी किया है. गौरतलब है कि मानेसर घटनाक्रम के समय मंत्री विश्वेंद्र सिंह, पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के खेमे में थे, लेकिन बाद में पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत में विश्वास जताया. अब विश्वेंद्र सिंह गहलोत सरकार में पर्यटन मंत्री हैं, जबकि उनके बेटे अनिरुद्ध सिंह खुलकर पूर्व मुख्यमंत्री सचिन पायलट के समर्थन में हैं.