राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दलित की बारात निकासी के दौरान विवाद, पुलिस की मौजूदगी में हुई विवाह की रस्में पूरी

राजस्थान के भरतपुर जिले के कामां क्षेत्र में रविवार को बड़ा विवाद (Ruckus in Kaman) हो गया. इस दौरान लाठी-भाटा जंग और पथराव भी हुआ. हालात ऐसे बन गए कि पुलिस की मौजूदगी में विवाह की रस्में पूरी करनी पड़ी. क्या है पूरा मामला, यहां जानिए...

Ruckus in Kaman
दलित की बारात निकासी के दौरान विवाद

By

Published : Dec 11, 2022, 6:38 PM IST

Updated : Dec 11, 2022, 11:35 PM IST

कामां (भरतपुर). राजस्थान के कामां थाना क्षेत्र के नंदेरा बास गांव में दलित विधवा महिला की पुत्री की शादी की बरात निकासी के दौरान मेवाती गाना बजाने को लेकर लाठी-भाटा जंग और पथराव हो गया. जिसमें तीन लोग घायल हो गए. सूचना मिलते ही कामां थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस की मौजूदगी में शादी की पूरी रस्म पूरी की गई. बारात निकासी के दौरान हुए लाठी-भाटा जंग और पथराव के चलते एक साथ गांव में अफरा-तफरी का माहौल हो गया.

कामां थाना क्षेत्र के गांव नंदेरा वास निवासी राजू वाल्मीकि ने बताया कि कमलेश पत्नी इंदर हरिजन की पुत्री की शादी थी. जिसकी दिल्ली के बदरपुर से बारात (Controversy During the Procession of Dalit) नंदेरा बास गांव पहुंची थी. पूरे गांव से होकर बारात की निकासी निकाली गई. निकासी के दौरान मेवाती गाने बजाने को लेकर कहासुनी हो गई और कहासुनी के बाद जमकर लाठी-भाटा जंग और पथराव की नौबत आ गई और उसके चलते एक साथ भगदड़ का माहौल हो गया.

इस दौरान कृष्ण हरिजन पुत्र हरिचरण, कन्नू पुत्र विजेंद्र हरिजन निवासी नंदेरा बास एवं अजय पुत्र राजू वाल्मीकि निवासी (Bharatpur Latest News) कस्बा पहाड़ी घायल हो गए. सूचना मिलते ही कामां थाने पर तैनात एएसआई हरिओम सिंह पुलिस जाब्ते के साथ नंदेरा बास गांव पहुंच गए और घायल को अस्पताल में भिजवाया गया और पुलिस की मौजूदगी में ही विवाह की पूरी रस्में पूरी कराई गईं.

पढ़ें :निकलने वाली थी बारात, घोड़ी चढ़ने से पहले ही उठा ले गई पुलिस, जानें क्या है मामला

कामां थानाधिकारी रामकिशन यादव ने बताया कि गांव में बारात निकासी के दौरान कुछ बारातियों ने एक बाइक सवार के साथ मारपीट कर दी. इसी बात को लेकर वाद विवाद हो गया. दोनों पक्षों के लोगों से वार्ता कर ली गई है गांव में पूर्ण तरीके से शांति है.

Last Updated : Dec 11, 2022, 11:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details