कामां (भरतपुर). राजस्थान के कामां थाना क्षेत्र के नंदेरा बास गांव में दलित विधवा महिला की पुत्री की शादी की बरात निकासी के दौरान मेवाती गाना बजाने को लेकर लाठी-भाटा जंग और पथराव हो गया. जिसमें तीन लोग घायल हो गए. सूचना मिलते ही कामां थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस की मौजूदगी में शादी की पूरी रस्म पूरी की गई. बारात निकासी के दौरान हुए लाठी-भाटा जंग और पथराव के चलते एक साथ गांव में अफरा-तफरी का माहौल हो गया.
कामां थाना क्षेत्र के गांव नंदेरा वास निवासी राजू वाल्मीकि ने बताया कि कमलेश पत्नी इंदर हरिजन की पुत्री की शादी थी. जिसकी दिल्ली के बदरपुर से बारात (Controversy During the Procession of Dalit) नंदेरा बास गांव पहुंची थी. पूरे गांव से होकर बारात की निकासी निकाली गई. निकासी के दौरान मेवाती गाने बजाने को लेकर कहासुनी हो गई और कहासुनी के बाद जमकर लाठी-भाटा जंग और पथराव की नौबत आ गई और उसके चलते एक साथ भगदड़ का माहौल हो गया.