कामां (भरतपुर). जुरहरा कस्बा में बुधवार शाम को भगवान परशुराम की शोभा यात्रा बड़े हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ निकाली जा रही थी. बस स्टैंड के पास शोभा यात्रा में डीजे बजाने को लेकर एक मेडिकल स्टोर के संचालक ने विरोध किया तो दो लोगों ने डीजे की आवाज कम करने का आश्वासन दिया. लेकिन डीजे बंद ना करने को लेकर कुछ लोगों को मौके पर बुला लिया गया और जमकर लाठी-भाटा जंग हो गई.
जुरहरा थाने पर तैनात कांस्टेबल शाहिद पर आरोप है कि विवाद के दौरान समुदाय विशेष के लोगों को कांस्टेबल ने लाठी-डंडे उपलब्ध कराए, जबकि मौके पर समझाइश करनी चाहिए थी जो नहीं की गई. शोभा यात्रा को ब्राह्मण समाज के लोगों ने मौके पर ही रोक दिया और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करने लगे. सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी जाप्ते के साथ मौके पर पहुंच गए. यात्रा में मौजूद लोगों से घटना की जानकारी लेने के बाद आरोपी कांस्टेबल को लाइन हाजिर करने तथा अन्य विवाद उत्पन्न करने वाले लोगों को गिरफ्तार करने का आश्वासन देकर शोभा यात्रा को संपन्न कराया गया.
पढ़ें :महिला को गाड़ी ने कुचला, हुई मौत, परिजनों ने थाने में किया हंगामा
जुरहरा कस्बा छावनी में तब्दील : शोभा यात्रा के दौरान हुए विवाद को लेकर जुरहरा कस्बा पुलिस छावनी में तब्दील हो गया. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिम्मत सिंह, डीएसपी प्रदीप यादव, कामां थाना अधिकारी रामकिशन यादव, गोपालगढ़ थाना अधिकारी रामनरेश सहित अतिरिक्त पुलिस जाप्ता जुरहरा कस्बे में तैनात कर दिया गया. पुलिस ने लोगों से समझाइश कर शोभा यात्रा को संपन्न कराया तथा कुछ लोगों को पुलिस ने मौके से हिरासत में भी लिया है.
ब्राह्मण समाज के लोगों ने की बैठक : शोभा यात्रा को संपन्न करने के बाद ब्राह्मण समाज के लोगों ने स्वागत सम्मान व अन्य सभी कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया तथा शोभा यात्रा में आरती करने के बाद ब्राह्मण समाज के लोगों की बैठक आयोजित की गई. जिसमें शोभा यात्रा के दौरान व्यवधान उत्पन्न करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई कराने को लेकर रणनीति बनाई गई.
शोभा यात्रा के दौरान दो पक्षों में गलतफहमी के चलते विवाद हो गया. मौके पर पुलिस ने पहुंच कर लोगों से समझाइश कर शोभा यात्रा को संपन्न कराया. कुछ लोगों को मौके से हिरासत में भी लिया है. सेक्टर का पुलिस जाप्ता जुरहरा कस्बे में तैनात कर दिया गया है- प्रदीप यादव, डीएसपी कामां.