राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुरः गुटखा नहीं मिलने से नाराज ग्राहक ने दुकानदार पर किया जानलेवा हमला, हालत नाजुक

भरतपुर के कामां कस्बे में गुटखे को लेकर दुकानदार और ग्राहक के बीच विवाद हो गया. गुटखा ना मिलने से गुस्साए ग्राहक ने दुकानदार पर हमला कर दिया. हमले में दुकानदार बुरी तरीके से लहूलुहान हो गया.

Bharatpur kaman news, rajasthan news
भरतपुर में गुटखे को लेकर दुकानदार और ग्राहक के बीच विवाद हो गया

By

Published : Oct 18, 2020, 12:39 PM IST

कामां (भरतपुर).कामां कस्बे के मथुरा दरवाजा में गुटखा ना देने को लेकर दुकानदार और ग्राहक में विवाद हो गया. गुटखा ना मिलने से नाराज ग्राहक ने दुकानदार पर हमला कर दिया. हमले में दुकानदार बुरी तरीके से लहूलुहान हो गया. उसके बाद विवाद को रोक आसपास के लोगों घायल दुकानदार को कामां के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया. जहां हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर घायल दुकानदार को जिला अस्पताल रेफर कर दिया.

भरतपुर में गुटखे को लेकर दुकानदार और ग्राहक के बीच विवाद हो गया

मिली जानकारी के अनुसार, कस्बे के मथुरा दरवाजा में जगदीश पुत्र किशन अपनी दुकान पर बैठा हुआ था. तभी पड़ोसी व्यक्ति दुकान पर आया और एक खास कंपनी का गुटखा मांगने लगा, लेकिन दुकानदार जगदीश ने उस गुटखे के होने से मना कर दिया. जिस पर गुस्साए व्यक्ति ने अपने परिवार के अन्य लोगों को बुलाकर जगदीश पर ताबड़तोड़ हमला बोल दिया. हमले में गंभीर रूप से घायल हो गया, साथ ही उन लोगों ने दुकान में भी जमकर तोड़फोड़ की.

ये भी पढ़ेंःExclusive: सरकार के लिए फिर संकटमोचक बने IAS 'पवन', गुर्जर समाज और सरकार के बीच तैयार किया वार्ता का रास्ता

विवाद के चलते मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. जिसके बाद लोगों ने घायल दुकानदार जगदीश को कामां के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देने के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. वहीं, झगड़े की सूचना लोगों ने कामा थाना पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details