राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Ruckus in Brij University Program : पूर्व राज्यपाल की मौजूदगी में हंगामा, जमकर चले जूते

बृज विश्वविद्यालय में कार्यक्रम के दौरान (Ruckus in Brij University Program) पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक की मौजूदगी में जमकर हंगामा हुआ. एबीवीपी कार्यकर्ताओं और राजस्थान क्रीड़ा परिषद के उपाध्यक्ष के समर्थकों के बीच जमकर जूते चले.

ABVP beaten with Shoes in Bharatpur
भरतपुर में एबीवीपी के कार्यकर्ता पर चले जूते

By

Published : Feb 8, 2023, 3:39 PM IST

Updated : Feb 8, 2023, 11:57 PM IST

कार्यक्रम के बीच चले जूते

भरतपुर.महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय के छात्रसंघ कार्यालय उद्घाटन समारोह के दौरान बुधवार को एबीवीपी और राजस्थान क्रीड़ा परिषद के उपाध्यक्ष सत्यवीर चौधरी के समर्थक के बीच जमकर जूते चले. इस दौरान मंच पर पूर्व राज्यपाल एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सत्यपाल मलिक भी मौजूद थे. एबीवीपी कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.

कार्यक्रम में जमकर चले जूते : महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय के छात्र संघ कार्यालय के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक भी पहुंचे थे. बताया जा रहा है कि एबीवीपी कार्यकर्ता समारोह में कांग्रेस के मंत्रियों को अतिथि के रूप में निमंत्रित करने पर नाराज थे. इसलिए वे कांग्रेस सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे.

पढ़ें. RU अध्यक्ष निर्मल को महासचिव ने मारा थप्पड़, केंद्रीय मंत्री के सामने जमकर चले लात-घूंसे

कांग्रेस सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते देखकर क्रीड़ा परिषद के उपाध्यक्ष सत्यवीर चौधरी के समर्थक भड़क गए. इस दौरान एक समर्थक ने एबीवीपी कार्यकर्ता कृष्णा जाट को जूते से दे मारा. वहां मौजूद एबीवीपी कार्यकर्ता नितेश हंतरा और अन्य समर्थक भी भड़क गए और हाथापाई पर उतर आए. इतना ही नहीं पूर्व राज्यपाल की मौजूदगी में मंच पर चढ़ कर छात्र नेता ने दूसरे पक्ष पर जूते भी बरसाए.

इतने में पुलिस ने सभी एबीवीपी कार्यकर्ताओं को पकड़कर गाड़ी में बैठाया और मौके से ले गई. इस पूरी घटना से उद्घाटन समारोह में हड़कंप मच गया. पुलिस ने माहौल को शांत करने का प्रयास किया. हालांकि इस पूरे घटनाक्रम के दौरान कांग्रेस सरकार के मंत्री समारोह में नहीं पहुंचे थे.

Last Updated : Feb 8, 2023, 11:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details