कामां (भरतपुर).कामां कस्बा के देवी गेट स्थित मनसा देवी मंदिर में अज्ञात चोरों ने गुरुवार देर रात चोरी की वारदात को अंजाम दिया. जहां मंदिर से माता रानी के मुकुट सहित गले से राशि को चोरी कर ले गए. जहां मंदिर पुजारी ने कामां थाना पुलिस को सूचना दी और पुलिस मामले की जांच में जुट गई.
मंदिर पुजारी दीनदयाल ने बताया कि वह प्रतिदिन की तरह सुबह 4 बजे मंदिर पर पहुंचा. मंदिर पर देखा कि देवी माता के मंदिर का ताला टूटा हुआ है और सामान बिखरा हुआ है, जिसके बाद उसने हल्ला-गुल्ला मचाया. उसके बाद मौके पर राहगीर और मंदिर के दर्शन आरती लोगों की भीड़ जमा हो गई और कामां थाना पुलिस को सूचना दी गई. सूचना मिलते ही कामां थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई.
यह भी पढ़ें:धौलपुर: 50 लाख की रिकवरी के लिए 55 ट्रांसफार्मर जब्त, 4 गांवों में हुई कार्रवाई
कामां थाना पुलिस को मंदिर पुजारी दीनदयाल ने बताया कि अज्ञात चोर मंदिर में से पेट में रखे करीब दो ढाई हजार रुपए एवं माता रानी के छात्र और मुकुट दो जोड़ी एवं मंदिर के पास दूसरी माता का मंदिर बना हुआ था. वहां भी चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है, वहां से भी निकट सहित अन्य सामान को चोरी कर ले गए हैं. मंदिर में हुई चोरी के बाद लोगों ने कामां थाना पुलिस की गश्त पर भी सवालिया निशान उठाए हैं.
थानाधिकारी कमरुद्दीन खान ने बताया कि मंदिर में चोरी होने की सूचना मिलते ही तुरंत प्रभाव से पुलिस टीम मौके पर रवाना कर दी और मामले की जांच में जुट गई. वहीं आसपास के लगे सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है. शीघ्र मंदिर में हुई चोरी की घटना का खुलासा किया जाएगा.