कामां (भरतपुर).जिले के कामां जुरहरा रोड पर नहर की पुलिया के पास स्कॉर्पियो और बाइक की आमने-सामने से टक्कर हो गई. इस हादसे में बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं, बाइक पर सवार मृतक की पत्नी, बहन और भांजी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें एंबुलेंस की सहायता से कामां अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं, तीनों की गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार देने बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. इसके साथ ही मृतक के शव को कामां अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया.
कामां थानाधिकारी धर्मेश दायमा ने बताया कि गुरुवार दोपहर को सूचना मिली की एक स्कॉर्पियो ने एक बाइक को टक्कर मार दी है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, जहां घायलों को एंबुलेंस की सहायता से कामां अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं, बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत गई. मृतक जुरहरा थाने के चनियाका निवासी तस्लीम बताया जा रहा है. वहीं, मृतक की पत्नी बर्फीना, मृतक की बहन माफिया पुत्री प्रताप एवं मृतक की भांजी सालिया उम्र 6 साल गंभीर रूप से घायल हो गए.