कामां (भरतपुर).कामां के जुरहरा थाना इलाके में शुक्रवार देर रात ट्रैक्टर और कार की टक्कर हो (Tractor collided with car in kaman) गई. हादसे में बोलेरो में सवार दो युवकों की मौत हो गई और दो को मामूली चोटें आईं हैं. हादसे के बाद चालक ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया. बोलेरो में सवार व्यक्ति सहसन गांव की तरफ से आ रहे थे.
जानकारी के अनुसार घटना सहसन और लाड़लाका गांव के बीच की है. बोलेरो में दो युवक सहित 4 लोग रिश्तेदारी में हो रहे कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे. सहसन और लाड़लाका गांव के बीच गाड़ी सामने से आ रही ट्रैक्टर से टकरा गई. टक्कर इतनी जबर्दसस्त थी कि गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. गाड़ी में सवार दोनों युवक को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया. यहां एक युवक इरफान को मृत घोषित कर दिया गया.