राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

विधानसभा चुनाव पर राज्यमंत्री गर्ग का बयान, कहा - जाति नहीं, 36 कौम के आधार पर लड़ेंगे चुनाव

भरतपुर में 23 दिसंबर को चौधरी चरण सिंह की जयंती समारोह पर राष्ट्रीय लोक दल (Jayant Chaudhary Jansabha in Bharatpur) प्रमुख जयंत चौधरी भरतपुर में जनसभा करेंगे. इसको लेकर राज्यमंत्री डॉ सुभाष गर्ग भी तैयारियों में जुटे हैं. इस दौरान आरएलडी और कांग्रेस को 36 कौम की पार्टी बताते हुए गर्ग ने अगले विधानसभा चुनाव में जाति बहुल्य के आधार पर चुनाव लड़ने की बातों से साफ इनकार किया है.

विधानसभा चुनाव पर राज्यमंत्री गर्ग का बयान
विधानसभा चुनाव पर राज्यमंत्री गर्ग का बयान

By

Published : Dec 7, 2022, 3:15 PM IST

भरतपुर.प्रदेश में अगले वर्ष विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. भाजपा की जन आक्रोश यात्रा और कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के बाद अब राष्ट्रीय लोक दल प्रमुख जयंत चौधरी भरतपुर में जनसभा करेंगे. जनसभा में केंद्र की भाजपा सरकार की नाकामियां, किसान, मजदूर और बेरोजगारों के मुद्दे प्रमुखता से उठाए जाएंगे. जनसभा में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी शिरकत कर सकते हैं. भरतपुर विधायक एवं राज्यमंत्री डॉ सुभाष गर्ग जनसभा की तैयारियों में जुटे हुए हैं. इस जनसभा के बाद राष्ट्रीय लोक दल और कांग्रेस गठबंधन के रूप में प्रदेश के आगामी चुनावों को लेकर रणनीति भी तैयार की जाएगी.

राज्यमंत्री डॉ सुभाष गर्ग ने बताया कि 23 दिसंबर को भरतपुर में चौधरी चरण सिंह जयंती समारोह मना (Chaudhary Charan Singh Birth Anniversary) रहे हैं. राष्ट्रीय लोक दल के इस समारोह और जनसभा में राष्ट्रीय लोक दल के प्रमुख जयंत चौधरी, प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भरतपुर आएंगे. उन्होंने बताया कि जनसभा में किसान, मजदूर, बेरोजगार और शोषित वर्ग प्रमुख मुद्दे रहेंगे. इनके साथ केंद्र की भाजपा सरकार न्याय नहीं कर रही.

विधानसभा चुनाव पर राज्यमंत्री गर्ग का बयान

पढ़ें. 10 साल से थाने में थी चौधरी चरण सिंह की मूर्ति, कोर्ट के आदेश से मिली जाट समाज को

आलाकमान तय करेंगे रणनीति :एक सवाल के जवाब में डॉ सुभाष गर्ग ने कहा कि पिछले चुनावों में आरएलडी 5 सीटों (Subhash Garg statement on assembly elections) पर चुनाव लड़ी थी. आगामी चुनावों में राष्ट्रीय लोकदल कितनी सीटों पर मैदान में उतरेगी, इस बात का निर्णय आरएलडी प्रमुख और कांग्रेस के आलाकमान तय करेंगे. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लोकदल, कांग्रेस के सहयोगी दल की भूमिका में रहेगी. साथ ही उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लोकदल और कांग्रेस 36 कौम की पार्टी है.

राजनीतिक चर्चा यह भी है कि राष्ट्रीय लोकदल इस बार राजस्थान में जाट बहुल विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव लड़ने की तैयारी में है. राष्ट्रीय लोक दल और कांग्रेस गठबंधन के रूप में इन सीटों पर आरएलडी अपने उम्मीदवार मैदान में उतार सकती है. हालांकि डॉ सुभाष गर्ग ने इस बात से साफ इंकार करते हुए कहा कि किसी जाति बाहुल्य के आधार पर नहीं बल्कि 36 कौम के आधार पर चुनाव लड़ा जाएगा.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details