भरतपुर.प्रदेश में अगले वर्ष विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. भाजपा की जन आक्रोश यात्रा और कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के बाद अब राष्ट्रीय लोक दल प्रमुख जयंत चौधरी भरतपुर में जनसभा करेंगे. जनसभा में केंद्र की भाजपा सरकार की नाकामियां, किसान, मजदूर और बेरोजगारों के मुद्दे प्रमुखता से उठाए जाएंगे. जनसभा में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी शिरकत कर सकते हैं. भरतपुर विधायक एवं राज्यमंत्री डॉ सुभाष गर्ग जनसभा की तैयारियों में जुटे हुए हैं. इस जनसभा के बाद राष्ट्रीय लोक दल और कांग्रेस गठबंधन के रूप में प्रदेश के आगामी चुनावों को लेकर रणनीति भी तैयार की जाएगी.
राज्यमंत्री डॉ सुभाष गर्ग ने बताया कि 23 दिसंबर को भरतपुर में चौधरी चरण सिंह जयंती समारोह मना (Chaudhary Charan Singh Birth Anniversary) रहे हैं. राष्ट्रीय लोक दल के इस समारोह और जनसभा में राष्ट्रीय लोक दल के प्रमुख जयंत चौधरी, प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भरतपुर आएंगे. उन्होंने बताया कि जनसभा में किसान, मजदूर, बेरोजगार और शोषित वर्ग प्रमुख मुद्दे रहेंगे. इनके साथ केंद्र की भाजपा सरकार न्याय नहीं कर रही.